बीज-खाद की दुकानों पर कार्रवाई, लिए 21 नमूने

एटा जासं। कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवागढ़ क्षेत्र में खाद-बीज विक्रेताओं के यहां छापा मार कार्रवाई करते हुए खाद-बीज व कीटनाशक दवाओं के नमूने लिए। इस दौरान एक बीज वितरक द्वारा टीम को स्टॉक व बिक्री रजिस्टर उपलब्ध न कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह ने कस्बा अवागढ़ के गोस्वामी खाद-बीज भंडार जयशिव खाद भंडार हिदुस्तान कृषि रक्षा केंद्र हिमांशु कृषि रक्षा केंद्र श्रीकृष्णा एग्री जंक्शन पंजाब एग्रो बायोटेक कमसान के अलावा हलधर सीड्स एंड बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के यहां छापा मारकर खाद-बीज व उपलब्ध मिले कीटनाशक दवाओं की पड़ताल की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 02 Nov 2019 06:18 AM (IST)
बीज-खाद की दुकानों पर कार्रवाई, लिए 21 नमूने
बीज-खाद की दुकानों पर कार्रवाई, लिए 21 नमूने

एटा, जासं। कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवागढ़ क्षेत्र में खाद-बीज विक्रेताओं के यहां छापा मार कार्रवाई करते हुए खाद-बीज व कीटनाशक दवाओं के नमूने लिए। इस दौरान एक बीज वितरक द्वारा टीम को स्टॉक व बिक्री रजिस्टर उपलब्ध न कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

जिला कृषि अधिकारी एमपी सिंह ने कस्बा अवागढ़ के गोस्वामी खाद-बीज भंडार, जयशिव खाद भंडार, हिदुस्तान कृषि रक्षा केंद्र, हिमांशु कृषि रक्षा केंद्र, श्रीकृष्णा एग्री जंक्शन, पंजाब एग्रो बायोटेक कमसान के अलावा हलधर सीड्स एंड बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के यहां छापा मारकर खाद-बीज व उपलब्ध मिले कीटनाशक दवाओं की पड़ताल की। इस दौरान पाया गया कि हलधर सीड्स एंड बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदेश से हटकर भी बीज आपूर्ति का कार्य किया जाता है। इस कार्य के लिए जिस लाइसेंस की जरूरत रहती है, वह निरीक्षण में उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके अलावा कोई भी स्टॉक व बिक्री की सूचना भी नहीं दी गई। इसी तरह की स्थिति गंगा हाइब्रिड सीड्स के यहां मिली। दोनों को ही नोटिस जारी कर तीन दिन में अभिलेखों सहित स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किया गया है। टीम ने कार्रवाई के दौरान 3 खाद, 14 बीज तथा 4 कीटनाशक दवाओं के नमूने भर जांच को प्रयोगशाला भेजें हैं। विक्रेताओं को चेताया गया कि वह किसी भी कीमत पर ऐसे बीजों की बिक्री न करें, जोकि उनके लाइसेंस पर अंकित नहीं हैं। पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी