इंजन के पटा में साड़ी फंसने से महिला की मौत

पशुओं के लिए मशीन से काट रही थी चारा सकीट के उम्मेदपुर रिजोर में हुआ हादसा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 05:25 AM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 05:25 AM (IST)
इंजन के पटा में साड़ी फंसने से महिला की मौत
इंजन के पटा में साड़ी फंसने से महिला की मौत

जासं, एटा: सकीट थाना क्षेत्र में पशुओं के लिए मशीन से चारा काटते समय महिला की साड़ी इंजन के पटा में उलझ गई। जब तक इंजन को बंद किया गया, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

हादसा ग्राम उम्मेदपुर रिजोर में शुक्रवार सुबह सात बजे हुआ। गांव के निवासी गांव के निवासी शिवनंदन और उसकी 50 वर्षीय पत्नी आशा रानी इंजन से चलाई जा रही मशीन से पशुओं के लिए चारा काट रहे थे। तभी इंजन के पास खड़ी आशा रानी की साड़ी पटे में उलझ गई, जिससे वह इंजन की चपेट में आ गई। जब तक मौके पर मौजूद पति ने इंजन बंद किया, तब तक पत्नी का शरीर कई जगह से फट चुका था।

इंजन के पटे में उलझी आशा रानी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मृतका के स्वजन और आसपास के लोगों से पूछताछ की। सकीट के इंस्पेक्टर सुभाष सिंह कठेरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

chat bot
आपका साथी