बिजली कनेक्शन के पेच में फंसा टीबी अस्पताल

विद्युत विभाग जमा करा रहा 35 हजार का फिक्स चार्ज बजट की कमी बता स्वास्थ्य महकमा मांग रहा रियायत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 06:45 AM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 06:45 AM (IST)
बिजली कनेक्शन के पेच में फंसा टीबी अस्पताल
बिजली कनेक्शन के पेच में फंसा टीबी अस्पताल

एटा: डाक बगलिया से आइटीआइ (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) परिसर भेजा गया टीबी अस्पताल अब बिजली कनेक्शन के पेच में फंस गया है। कनेक्शन चार्ज को लेकर दोनों विभागों में ठनी हुई है। इसमें प्रशासन का हस्तक्षेप भी हो गया है। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। इधर, अस्पताल का पूरी तरह संचालन न होने से मरीज परेशान हैं।

पहले टीबी अस्पताल सीएमओ कार्यालय परिसर में संचालित था। जिसे मेडिकल कालेज के अंतर्गत निर्माण के लिए ध्वस्त किया जाना है। पिछले महीने सामान को यहां से कासगंज रोड स्थित आइटीआइ परिसर के एक खाली भवन में शिफ्ट कर दिया गया। 10 नवंबर को बिजली विभाग के झटपट पोर्टल पर नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया। शुल्क के रूप में 1450 रुपये का चालान जमा कर दिया। दो दिन में कनेक्शन देने की बात कही गई, लेकिन बाद में 35550 रुपये का फिक्स चार्ज जमा करने को कह दिया गया। अफसरों के मुताबिक बिजली कनेक्शन के लिए इतना बजट ही नहीं है तो भुगतान कैसे करें। बिजली के अभाव में मरीजों की जांच संबंधी कार्य ठप पड़े हैं। अस्थायी कनेक्शन के लिए भी 35550 रुपये मांगे जा रहे हैं। विभाग के पास इतना बजट नहीं है। इस संबंध में डीएम से अनुरोध किया गया है कि इस चार्ज में छूट दिलाकर कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए, जिससे मरीजों को असुविधा न हो।

- डा. सीएल यादव, जिला क्षय रोग अधिकारी

chat bot
आपका साथी