गुरुओं के सम्मान में झुके शीश, डा. राधाकृष्णन को किया याद

शिक्षक दिवस पर स्कूलों में आयोजित हुए कार्यक्रम गुरुजनों को नमन कर दिए उपहार जगह-जगह हुआ सम्मान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 06:20 AM (IST)
गुरुओं के सम्मान में झुके शीश, डा. राधाकृष्णन को किया याद
गुरुओं के सम्मान में झुके शीश, डा. राधाकृष्णन को किया याद

जागरण संवाददाता, एटा: शिक्षक दिवस पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। बच्चों ने गुरुओं को नमन कर आशीर्वाद लिया। जिलेभर में कार्यक्रमों की धूम रही। गुरुजनों को शीश झुकाकर उनसे आशीष लिया और उपहार भी दिए। गीत-संगीत के जरिए गुरु की महिमा का बखान भी किया गया।

शहर के एमजी इंटरनेशनल स्कूल प्रेमनगर में मैनेजर राहुल गुप्ता एड. ने केक काटकर डा. राधाकृष्णन का माल्यार्पण किया। बच्चों को गुरु की महत्ता बताई। यहां राकेश प्रताप भदौरिया, प्रधानाचार्य नाजिस, मोना मिश्रा, रितु मिश्रा, गगन गुप्ता, प्रियंका यादव, शिवम गुप्ता आदि मौजूद थे। श्रीराम बाल भारती इंटर कॉलेज में डीआइओएस एमपी सिंह व एडीआइओएस केएस वर्मा के समक्ष बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रबंधक आचार्य देवराज शास्त्री, निदेशक डॉ. रामनिवास यादव, प्रधानाचार्य दुर्वेश सिंह, संजीव कुलश्रेष्ठ, रामसेवक, विपिन कुमार, अर्चना, शालिनी मौजूद रहे। डा. लोकमनदास पब्लिक स्कूल में प्रबंधक डा. अशोक पचौरी ने शिक्षक का महत्तव बताया। इस मध्य उपप्रबंधक स्वागत पचौरी, प्रधानाचार्या विजया गौर, मधु सिंह आदि मौजूद थे। एलआइसी के प्रबंधक केके सक्सेना, सुबोध यादव, राजेश गुप्ता ने गुरुजनों को सम्मानित किया। लिमरा इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। चित्रगुप्त महिला सभा द्वारा रैवाड़ी मुहल्ला स्थित स्कूल में डा. निरूपमा वर्मा की मौजूदगी में पांच शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आशुतोष मिश्रा की मौजूदगी में प्रांत संयोजक, कुशल छितौलिया, अर्पित गुप्ता, मनीष प्रभाकर आदि कार्यकर्ताओं ने भी शिक्षक दिवस मनाया।

इसके अलावा सरस्वती विद्या मंदिर, बीपीएस पब्लिक स्कूल, नव्या इंटरनेशनल स्कूल में भी कार्यक्रम हुए। धुमरी पब्लिक स्कूल में निदेशक जितेंद्र गुप्ता व शिक्षकों ने डा. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी। मारहरा पब्लिक स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह में सैयद नजीव हैदर व पालिकाध्यक्ष परवेज जुबैरी, प्रधानाचार्य आदिलु रहमान ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया। शारदा पब्लिक स्कूल में भी कार्यक्रम हुए। अलीगंज में जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा को दिवस पर भलीभांति सजाया गया। प्रधानाचार्य डीके सिंह ने विद्याथ्रियों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के दर्शन को समझाया। पीडीएस पब्लिक स्कूल, आरडी इंटर कॉलेज आदि स्कूलों में कार्यक्रम हुए। बीआरसी पर प्रभारी एबीआरसी सत्यप्रताप सिंह ने शिक्षकों को सम्मानित किया। इसके अलावा कस्बा अवागढ़ में अवागढ़ पब्लिक स्कूल में बच्चों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार देकर आशीर्वाद लिया। जलेसर के प्रेम पब्लिक स्कूल में भी प्रधानाचार्य नवीन गोयल ने गुरु-शिष्य के संबंधों पर चर्चा की।

chat bot
आपका साथी