शराब व बीयर की दुकानों पर हुई लूट का पर्दाफाश, तीन पकड़े

86100 की नकदी बरामद तीन असलहा भी मिले फरार एक अन्य की तलाश दो जा चुके हैं जेल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 May 2022 05:59 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2022 05:59 AM (IST)
शराब व बीयर की दुकानों पर हुई लूट का पर्दाफाश, तीन पकड़े
शराब व बीयर की दुकानों पर हुई लूट का पर्दाफाश, तीन पकड़े

जासं, एटा: अवागढ़, कोतवाली देहात और पिलुआ थाना क्षेत्रों में शराब व बीयर की दुकानों पर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस दौरान तीन लुटेरों को 86,100 रुपये की नकदी, तीन असलहा व आठ कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया है। फरार एक की तलाश की जा रही है। दो लुटेरे हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुके हैं।

अवागढ़ थाना पुलिस, स्वाट टीम और जनपदीय इंटेलीजेंस विग ने सोमवार देर शाम पिपहरा मोड़ से लूट की योजना बनाते हुए निधौलीकलां थाना क्षेत्र के ग्राम अहरमई निवासी जीतू यादव, कोतवाली नगर क्षेत्र के नगला पोता निवासी योगेश कुमार उर्फ थामा तथा डाक बंगलिया के सामने के निवासी अक्षय ठाकुर को गिरफ्तार किया है। लुटेरों से 86 हजार 100 रुपये की नकदी, तीन असलहा व आठ कारतूस बरामद किए गए हैं। घटना में शामिल अहरमई निवासी शीले उर्फ शीलेंद्र की पुलिस तलाश कर रही है।

एसएसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि शराब और बीयर की दुकानों पर हुई लूट में कोतवाली नगर क्षेत्र के मुहल्ला कटरा निवासी वरुण जैन और अवागढ़ के मुहल्ला खिड़की निवासी गोविदा भी शामिल रहे थे। दोनों एक दिन पूर्व हत्या के प्रयास के मामले में अवागढ़ थाना पुलिस द्वारा जेल भेजे जा चुके हैं। लुटेरों ने स्वीकार किया कि वह पहले शराब व बीयर की दुकानों पर रेकी करते थे। जिन दुकानों पर अधिक बिक्री होती थी, उन दुकानों पर रात आठ बजे के बाद घटनाओं को अंजाम देते थे। कार एजेंसी व दो दुकानें थीं निशाने पर

--पकड़े गए लुटेरों ने स्वीकार किया कि कोतवाली देहात क्षेत्र की महिद्रा कार एजेंसी, कासगंज रोड स्थित आइटीआइ के समीप शराब की दुकान और कोतवाली नगर क्षेत्र में सुबीरा गोयल हास्पिटल के समीप शराब की दुकान उनके निशाने पर थी। कार एजेंसी से 10-12 लाख का कैश लेकर जाने वाले मैनेजर को टक्कर मारकर लूटने का उनके गैंग का इरादा था। लूट की इन वारदात का हुआ पर्दाफाश

-पुलिस ने बताया कि नौ मार्च को पिलुआ थाना क्षेत्र में भदवास स्थित देशी शराब व बीयर की दुकान से 50 हजार की लूट, 13 मार्च, 2022 को कस्बा बसुंधरा स्थित बीयर की दुकान के सेल्समैन उमेश कुमार को गोली मारकर अंग्रेजी शराब की दुकान से 50 हजार और तीन अप्रैल को कोतवाली देहात क्षेत्र में ग्राम विरामपुर के समीप बाइपास ओवरब्रिज के सामने अंग्रेजी व बीयर की दुकान से 60 हजार की नकदी लूटना आरोपितों ने स्वीकार किया है। भेष बदलकर गतिविधियों की करता था जानकारी

-लूट की वारदात में शामिल रहा अवागढ़ कस्बा के मुहल्ला खिड़की निवासी गोविदा घटना के बाद लेडीज सूट, साड़ी और बुर्का पहनकर थाने पर चल रही वारदात के संबंध में पुलिस की समस्त गतिविधियों की जानकारी करता था। इन गतिविधियों को साथियों तक पहुंचाना गोविदा की जिम्मेदारी थी। भयभीत करने के लिए वह फायरिग भी करता था।

chat bot
आपका साथी