सचिव ने खाद बिक्री के ेलाखों रुपये हड़पे, मुकदमा

जासं, एटा: सकरौली क्षेत्र में साधन सहकारी समिति के सचिव ने किसानों को बेची गई खाद के रुपये का गमन कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 06:08 PM (IST)
सचिव ने खाद बिक्री के ेलाखों रुपये हड़पे, मुकदमा
सचिव ने खाद बिक्री के ेलाखों रुपये हड़पे, मुकदमा

जासं, एटा: सकरौली क्षेत्र में साधन सहकारी समिति के सचिव ने किसानों को बेची गई खाद के लाखों रुपये हड़प लिए। शिकायत में आरोप सही पाए जाने पर गुरुवार को अपर जिला सहकारी अधिकारी ने मामला दर्ज कराया है।

कन्नौज के बिकूपुर निवासी मुकेश कुमार सकरौली क्षेत्र के ग्राम मुडसवा स्थित साधन सहकारी समिति पर सचिव के पद पर तैनात थे। 20 अगस्त 2014 से 15 जुलाई 2015 के बीच में सचिव ने समिति से बेची गई खाद के एक लाख 56 हजार रुपये हड़प लिए। मामले की जानकारी होने पर किसानों ने गबन की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की। अपर जिला सहकारी अधिकारी श्यामलाल ने मामले की जांच की। इस दौरान पाया गया कि सचिन ने अपने कार्यकाल में अभिलेखों में हेराफेरी करते हुए खाद बिक्री की रकम का गबन किया है। सचिव ने अभिलेख भी गायब कर दिए हैं। सकरौली के इंस्पेक्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अपर जिला सहकारी अधिकारी की तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट तत्कालीन सचिव मुकेश कुमार के खिलाफ दर्ज कर ली है।

chat bot
आपका साथी