सफाई को सड़कों पर उतरे जनप्रतिनिधि और अफसर

जागरण संवाददाता, एटा : सफाई के लिए जिलेभर में जनप्रतिनिधि, अफसर, कर्मचारी व आम लोग शनिवार को सडकों पर झाडू लेकर उतरे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 10:38 PM (IST)
सफाई को सड़कों पर उतरे जनप्रतिनिधि 
और अफसर
सफाई को सड़कों पर उतरे जनप्रतिनिधि और अफसर

जागरण संवाददाता, एटा : सफाई के लिए जिलेभर में जनप्रतिनिधि, अफसर, कर्मचारी व आम लोग शनिवार को सड़कों पर झाडू़ लेकर उतरे। और सफाई करके जनता को स्वच्छता का संदेश दिया। सकीट में सांसद, जिलाधिकारी तो एटा व निधौली कलां, अलीगंज, अवागढ़, जैथरा में अन्य अधिकारियों और विधायकों ने झाडू लगाई। दुकान-दुकान पर जाकर यह संदेश दिया गया कि लोग अपने प्रतिष्ठान के आगे जरूर सफाई रखें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर जिलेभर में अब से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज हो गया।

सकीट कस्बा के मुख्य बाजार में सांसद राजवीर ¨सह, जिलाधिकारी आइपी पांडेय, मारहरा के विधायक वीरेंद्र लोधी आदि नेता और अधिकारी पहुंचे तथा सड़कों पर झाड़ू लगाई। इस दौरान सांसद ने स्वयं अपने हाथों से सड़कों के किनारे पड़ा कचरा भरकर फिकवाया। बाजारों में दुकानदारों से कहा गया कि वे अपनी दुकानों के बाहर कचरा न एकत्रित होने दें तथा पॉलीथिन का प्रयोग किसी भी सूरत में न करें और न करने दें। कचरा पेटियों में ही कूड़ा-करकट डाला जाना चाहिए। हर शख्स को स्वच्छता अभियान में सहयोग करना चाहिए, ताकि कस्बा पूरी तरह से साफ-सुथरा दिखाई दे सके।

बाजारों में सामूहिक रूप से लगाई गई झाडू के बाद जगह साफ-सुथरी दिखाई देने लगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भी सफाई रखने पर बल दिया और लोगों से प्रतिदिन सामूहिक रूप से जागरूकता अभियान चलाने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. दिनेश वशिष्ठ, जिला महामंत्री सचिन उपाध्याय और संदीप जैन, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, रामविलास, सुशील प्रधान, धर्म तोमर, मलखान ¨सह, सतेंद्र राठौर, केपी ¨सह, कौशिक राजपूत, मोहर ¨सह, देवेंद्र भदौरिया, राजेंद्र ¨सह, सुशील गुप्ता आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी