मारहरा और जलेसर में हुआ अहंकारी रावण का दहन

दशहरा की शोभायात्रा रामलीला मैदान से शुरू हुई विभिन्न मार्गों से होते हुए मैदान पर पहुंची

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:13 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:13 AM (IST)
मारहरा और जलेसर में हुआ अहंकारी रावण का दहन
मारहरा और जलेसर में हुआ अहंकारी रावण का दहन

एटा: कस्बा मारहरा और जलेसर में अहंकार रूपी रावण के पुतले का दहन किया गया।

मारहरा में दशहरा की शोभायात्रा रामलीला मैदान से शुरू हुई। जो कस्बा के विभिन्न मार्गों से होते हुए मिरहची रोड स्थित एमजीएचएम मैदान पर पहुंची। यहां प्रभु श्रीराम और रावण के बीच भीषण युद्ध हुआ। अंत में भगवान राम के अग्निबाण में पूर्व विधायक अमित गौरव यादव टीटू, चेयरमैन परवेज जुबैरी एवं सीओ सदर इरफान नासिर खान ने अग्नि प्रज्ज्वलित की। अग्निबाण लगते ही रावण का पुतला धूं-धूं कर जल उठा। राम का किरदार राहुल साहू एवं रावण का किरदार कस्बा के अमन शर्मा ने निभाया। अखिलेश कुमार तिवारी, एसआइ अभिमन्यु शर्मा, बलवंतसिंह, एलआइयू के कौशल किशोर शर्मा, राशिद कुरैशी, प्रेमचन्द्र साहू, महेन्द्र दिवाकर, अनिल शर्मा, मुनिदेव शाश्त्री, गौरव गुप्ता, लालजीत सक्सेना, योगेश मुद्गल, चीनू यादव, टीटू गुप्ता, अशोक सक्सैना, आदित्य सक्सैना, अश्मित, अर्जित सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।

जलेसर में मुहल्ला सर्राफा स्थित श्रीराम मंदिर से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई। इसमें प्रभु श्रीराम के साथ लक्ष्मण, हनुमान की झांकियां तथा वानरों की सेना जयघोष करते हुए नगर के मुख्य मार्ग से होकर निकले। जगह-जगह लोगों ने भगवान श्रीराम की आरती उतारी। शोभायात्रा सागरताल पहुंची, जहां मैदान में राम-रावण की सेना के बीच भयंकर संग्राम हुआ। रावण के पुतले को दहन पालिकाध्यक्ष विकास मित्तल ने किया। कोतवाली प्रभारी कृष्णपाल सिंह, आनंद नंबरदार, आयुष पचौरी, आदित्य मित्तल, हार्दिक वाष्र्णेय, नितिन अग्रवाल, महेश राजपूत, सुमित दीक्षित, गौरव वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी