तालमेल बैठाने को हो रहे बूथ सम्मेलन

एटा जासं। समाजवादी पार्टी के सेक्टर और बूथ सम्मेलन में बुधवार को चुनावी योजना समझायी। यह इशारा भी दिया कि 15 फीसद वाले यदि सत्ता में आएंगे तो 85 फीसद समाज के लोगों का भला कभी नहीं हो सकेगा। उनका कहना था कि पिछड़ी और अनुसूचित जातियां मिलकर सत्ता का वरण कर सकती हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 11:07 PM (IST)
तालमेल बैठाने को हो रहे बूथ सम्मेलन
तालमेल बैठाने को हो रहे बूथ सम्मेलन

एटा, जासं। समाजवादी पार्टी के सेक्टर और बूथ सम्मेलन में बुधवार को चुनावी योजना समझायी। यह इशारा भी दिया कि 15 फीसद वाले यदि सत्ता में आएंगे, तो 85 फीसद समाज के लोगों का भला कभी नहीं हो सकेगा। उनका कहना था कि पिछड़ी और अनुसूचित जातियां मिलकर सत्ता का वरण कर सकती हैं।

गठबंधन के बाद सपा-बसपा आपसी तालमेल बैठाने को सेक्टर और बूथों के सम्मेलन में जुटी हैं। शहर के जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र हाल में जहां सपा के प्रदेश सचिव मुजाहिद किदवई ने बूथों के कार्यकर्ताओं से सीधे बात की। वहीं मारहरा विधानसभा क्षेत्र के जीटी रोड छाया गार्डन में बुधवार को हुए सम्मेलन में सपा बसपा नेताओं ने गठबंधन धर्म निभाने का वचन दोहराया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सपा बसपा के बूथ प्रभारी मिलकर कार्य करें। ताकि गठबंधन के प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज कराकर अपनी शक्ति का अहसास करा सकें। सम्मेलन को सपा जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन, पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, पूर्व मंत्री राजवीर सिंह, पूर्व विधायक अमित गौरव यादव, बसपा जिलाध्यक्ष महेश चंद्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश दलित, श्यामसिंह शाक्य, मारहरा चेयरमैन परवेज जुवैरी, जिपंस शशांक यादव सीटू, अखिलेश दिनकर, बलवीर भाष्कर, नेमसिंह राजपूत ने भी संबोधित किया।

इस दौरान महासचिव राजू यादव, अनिल सागर, पप्पू दिवाकर, स्वालेहउद्दीन वारसी, वीरेश यादव, शशिप्रभा शाक्य, बलवीर भाष्कर, जहीर अहमद, विनोद यादव, सुखवीर चैतन्य, बसपा महासचिव लोकेंद्र सिंह, राजा बच्चूसिंह, फहीमुद्दीन वारसी, अनिल यादव प्रधान, जमाल अख्तर, ब्रजेश प्रधान, कश्मीरसिंह, पुष्पेंद्र प्रधान, नागेंद्र, यूनुस सिद्दकी, मनोज प्रधान, अमरसिंह वर्मा, गिरंद यादव, बौवी प्रधान, अरविद प्रधान, बबलू प्रधान, गफ्फार खां आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी