शौचालय के महत्व को जागरूकता जरूरी: डीएम

एटा: विश्व शौचालय दिवस पर आइटीआइ के सभागार में गोष्ठी हुई। जिसमें लोगों को शौचालय की उपयोगिता की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 10:26 PM (IST)
शौचालय के महत्व को जागरूकता जरूरी: डीएम
शौचालय के महत्व को जागरूकता जरूरी: डीएम

जागरण संवाददाता, एटा: विश्व शौचालय दिवस पर आइटीआइ के सभागार में गोष्ठी हुई। जिसमें लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बन रहे शौचालयों की उपयोगिता और महत्व समझाया गया।

डीएम आइपी पांडेय ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हम सभी को और अधिक गंभीर होकर कार्य करने की आवश्यकता है। 9 नवंबर से 19 नवंबर तक अभियान चलाया जा चुका है। जिसमें रैलियों, बैठकों आदि तरीकों से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि छूटे पात्र परिवारों के भी शौचालय बनवाए जाएंगे। यह भी कहा कि शौचालय बनाने से ही काम नहीं चलेगा, इसका शत फीसद प्रयोग भी जरूरी है। लोगों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में समझाएं। सीडीओ उग्रसेन पांडेय, सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल, डीडीओ एसएन कुशवाह, डीसी मनरेगा पीसी यादव, डीपीआरओ एसक श्रीवास्तव ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। इस दौरान सभी बीडीओ, एडीओ पंचायत, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, स्वच्छाग्रही आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी