एटा में अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर ड्राई राशन व्यवस्था

आनन-फानन में विभाग ने रामपुर घनश्याम में कराया वितरण अनुपूरक पुष्टाहार के तहत अब नई व्यवस्था

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 06:14 AM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 06:14 AM (IST)
एटा में अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर ड्राई राशन व्यवस्था
एटा में अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर ड्राई राशन व्यवस्था

एटा : बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में अनुपूरक पुष्टाहार व्यवस्था बदल गई है। अब लाभार्थियों को पंजीरी नहीं बल्कि ड्राई राशन मिलेगा। फिलहाल आनन-फानन में विभाग ने रामपुर घनश्याम में ड्राई राशन वितरण व्यवस्था शुरू करा दी है।

अब पुष्टाहार के बजाय आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को ड्राई राशन के रूप में गेहूं चावल दाल के अलावा दूध पाउडर तथा घी दिया जाएगा। हालांकि नई व्यवस्था स्वयं सहायता समूहों की सहायता से चलेगी लेकिन शासन के निर्देशों के पालन में आधी अधूरी व्यवस्थाओं के मध्य ब्लाक शीतलपुर के गांव रामपुर घनश्याम में नई योजना का आगाज कर दिया गया है। जहां अभी स्वयं सहायता समूह तय नहीं हुए हैं फिर भी योजना को औपचारिक शुरू किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी मदन वर्मा ने रामपुर घनश्याम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ड्राई राशन के पैकेट वितरित कर लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब लाभार्थियों को और पौष्टिक आहार मिल सकेगा। आंगन बाड़ी केंद्रों पर इसके लिए व्यवस्था भी की गई है। बीपीओ संजय सिंह ने बताया कि जिले में संचालित 1864 आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब ड्राई राशन ही लाभार्थियों के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को ड्राई राशन वितरण की नई व्यवस्था से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है और ड्राई राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे के अलावा मुख्य सेविका, प्रधान, पूर्ति निरीक्षक के अलावा लाभार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी