आयुष सचिव ने गिनाए जीएसटी के फायदे

जागरण संवाददाता, कासगंज: आयुष विभाग के सचिव सुधीर दीक्षित कलक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों के साथ बै

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jul 2017 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jul 2017 10:44 PM (IST)
आयुष सचिव ने गिनाए जीएसटी के फायदे
आयुष सचिव ने गिनाए जीएसटी के फायदे

जागरण संवाददाता, कासगंज: आयुष विभाग के सचिव सुधीर दीक्षित कलक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक कर जीएसटी के लाभ बताए। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि जीएसटी के नाम पर किसी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

सचिव सुधीर दीक्षित ने कहा कि शासन का उद्देश्य है कि जीएसटी का लाभ सभी को मिले और सभी इसे ढंग से समझ सकें। किसी का उत्पीड़न न हो। वस्तुओं और सेवाओं के कर में एकरूपता लाने के लिए एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार के रूप में जीएसटी पूरे देश में लागू हुआ है। जीएसटी से आर्थिक विकास की दर बढ़ेगी, कई टैक्स खत्म हो जाएंगे, कीमतें कम होंगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी नई योजना लागू होती है, तो भ्रम की स्थिति होती है। पहली बार जीएसटी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर कर सुधार हुआ है। डीएम आरपी सिंह ने कहा कि जीएसटी आर्थिक आजादी का सबसे बड़ा कदम है तथा सबसे बड़ा टैक्स सुधार है। इस अवसर पर सतीश गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, रजनीकात माहेश्वरी, डॉ. विकास गुप्ता, कौशल साहू सहित अन्य व्यापारियों व उद्यमियों ने अपने सुझाव रखे। बैठक में एडीएम राकेश कुमार, सीडीओ श्रीनिवास मिश्र, डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यकर, सभी एसडीएम, सीएमओ के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद सचिव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिन व्यापारियों की वार्षिक बिक्री 20 लाख रुपये से कम है, उनका पंजीकरण जरूरी नहीं है, स्वेच्छा से करा सकते हैं। छोटे व्यापारियों को 75 लाख रुपये तक की वार्षिक बिक्री पर कंपोजीशन स्कीम का लाभ लेने की व्यवस्था है।

chat bot
आपका साथी