जिले में जल्द 13 नई पेयजल परियोजनाओं पर होगा काम

टेंडर प्रक्रिया सहित अन्य कार्रवाई पूरी कर ली है शासन से बजट मिलते ही योजना गति पकड़ने लगेगी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:28 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:28 AM (IST)
जिले में जल्द 13 नई पेयजल परियोजनाओं पर होगा काम
जिले में जल्द 13 नई पेयजल परियोजनाओं पर होगा काम

जागरण संवाददाता: लोगों को सही ढंग से पानी की सप्लाई दिलाने के लिए जल निगम जल्द ही जिले में 13 नई पेयजल परियोजना शुरू करेगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया सहित अन्य कार्रवाई पूरी कर ली है। शासन से बजट मिलते ही परियोजना गति पकड़ने लगेगी।

दशकों पहले ग्रामीण क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिए पेयजल परियोजना तैयार की गई थीं। इनका 25 से 30 साल तक का कार्यकाल पूरा हो चुका है। ऐसे में यह परियोजना पूरी तरह से ठप हो गई हैं। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही। लोगों को सरकारी और निजी हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके बाद भी गांव में पेयजल की आपूर्ति समुचित नहीं हो पा रही है। इन सभी कारणों को लेकर जिले में 13 नई पेयजल परियोजनाओं को फिर से नए सिरे से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। पेयजल परियोजनाएं सकीट, अवागढ़, निधौलीकलां, जलेसर और शीतलपुर ब्लाक क्षेत्र में लागू की जाएंगी। जल निगम अधिशासी अभियंता एएस भाटी ने कहा कि इन परियोजनाओं को नए सिरे से शुरू कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया के साथ ही अन्य कार्रवाई पूरी कर ली गई है। शासन से बजट मिलते ही इन योजनाओं पर काम शुरू कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी