बालिका की मौत, शव रखकर लगाया जाम

जागरण संवाददाता, एटा (कासगंज): सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोती नगला में स्कूल का गेट गिरने घायल

By Edited By: Publish:Mon, 04 May 2015 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2015 06:32 PM (IST)
बालिका की मौत, शव रखकर लगाया जाम

जागरण संवाददाता, एटा (कासगंज): सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोती नगला में स्कूल का गेट गिरने घायल हुई बालिका की उपचार के दौरान मौत हो गई। गुस्साएं ग्रामीणों ने ईस्माइलपुर-कासगंज मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। मृतका के परिजनों ने शिक्षा विभाग के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

सोमवार शाम ग्राम मोती नगला के प्राथमिक विद्यालय में जर्जर गेट गिर पड़ा। इसके मलबे में दबकर पांच वर्षीय दीपिका पुत्री विपिन एवं एक अन्य बालिका शिवा पुत्री वीरेश घायल हो गई। इन्हें कासगंज के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह गंभीर रूप से घायल दीपिका ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बालिका की मौत की खबर गांव में ग्रामीणों को मिली तो उनमें आक्रोश पनप गया। गुस्साएं परिजन एवं ग्रामीण सड़कों पर आ गए। उन्होंने बालिका का शव सड़क पर रखकर कासगंज-ईस्माइलपुर रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर सोरों कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाया बुझा जाम खुलवाने की कोशिश की। जब आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए तो मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी रामदास को दी गई। इसके बाद तहसीलदार आरपी वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने जाम लगा रहे लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया और तब कहीं तीन घंटे बाद आवागमन के लिए सुचारु हो सका। मृतका के परिजनों ने शिक्षा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर सोरों कोतवाली पुलिस को दी है। तहसीलदार आरपी वर्मा ने बताया कि दुर्घटना बीमा के तहत मृतका के परिजनों को लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी