ध्वजारोहण के साथ लिया कर्तव्य परायणता का संकल्प

जागरण संवाददाता, एटा: पुलिस झंडा दिवस पर रविवार को पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय और थानों में ध्वजारोहण

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 06:28 PM (IST)
ध्वजारोहण के साथ लिया कर्तव्य परायणता का संकल्प

जागरण संवाददाता, एटा: पुलिस झंडा दिवस पर रविवार को पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय और थानों में ध्वजारोहण किया गया। अफसरों ने पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया। सभी ने कर्तव्य निष्ठा का संकल्प लिया।

पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा और पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान ध्वज को सलामी दी गई। पुलिस महानिदेशक का संदेश सुनाते हुए कहा, आज ही के दिन वर्ष 1952 में देश के पहले प्रधानमंत्री ने उ.प्र. पुलिस को ध्वज प्रदान किया था। पूरे देश में उ.प्र. पुलिस को सबसे पहले ध्वज प्राप्त होने का गौरव मिला है।

मारहरा थाना कोतवाली में निरीक्षक घनश्याम सिंह ने ध्वजारोहण किया। निरीक्षक और कस्बा इंचार्ज कोमल ंिसह यादव ने कहा, हमें अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा के साथ निभानी चाहिए। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष जग्गूमल प्रभाकर, राशिद कुरैशी, महेंद्र दिवाकर, रामप्रकाश यादव, कृष्णगोपाल गुप्ता, समी अनवर कुरैशी, इलियास, असलम खान, गीतम सिंह, प्रेमचन्द्र साहू, यूनुस सिद्दीकी, एसएसआइ पीपी शर्मा, एसआइ जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे। अन्य थानों पर भी ध्वजारोहण कर कर्तव्य परायणता का संकल्प लिया गया।

chat bot
आपका साथी