संपत्ति के लिए बड़े भाई ने की थी शैलेंद्र की हत्या

गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बढ़या तिवारी में हुई शैलेंद्र हत्याकांड का बुधवार को पकडा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:35 PM (IST)
संपत्ति के लिए बड़े भाई ने की थी शैलेंद्र की हत्या
संपत्ति के लिए बड़े भाई ने की थी शैलेंद्र की हत्या

देवरिया: गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बढ़या तिवारी में हुई शैलेंद्र हत्याकांड का बुधवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। शैलेंद्र की हत्या कोई और नहीं, बल्कि संपत्ति विवाद के लिए उसे सगे बड़े भाई ने ही की थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।

गांव के शैलेंद्र यादव 25 पुत्र रामअवध की पांच फरवरी की रात गांव के बाहर स्थित एक व्यक्ति के खेत में हत्या कर दी गई थी। छह फरवरी को शव मिलने के बाद पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में मृतक के सगे बड़े भाई महेंद्र को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की। इस दौरान महेंद्र ने शैलेंद्र की हत्या करने की बात कबूल ली। उसने बताया कि शैलेंद्र पिता पर दबाव बनाकर ट्रक खरीदने की बात कह रहा था। हमें शंका हुई कि पिता जमीन बेचकर उसको ट्रक खरीद देंगे और मेरी भी जमीन बेच देंगे। इसलिए उसे चार दिन से अपने नजदीक लाया और घटना के दिन उसे बैतालपुर स्थित दुकान पर जमकर शराब पिलाया। इसके बाद घोंठा पर ले जाकर सुला दिया और रात को उसे ले जाकर चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद चाकू को गांव के बाहर ट्यूबवेल के समीप स्थित झाड़ी में रख दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष भूपेंद्र ¨सह ने कहा कि घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। संपत्ति के लिए हत्या करने वाले बड़े भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी