शराब की दुकान खुलने पर महिलाओं ने सड़क जाम कर किया विरोध

किसी भी दशा में दुकानें नहीं चलने दी जाएगी। महिलाओं के आक्रोश को देख शराब की दुकान बंद कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 May 2020 10:19 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 10:19 PM (IST)
शराब की दुकान खुलने पर महिलाओं ने सड़क जाम कर किया विरोध
शराब की दुकान खुलने पर महिलाओं ने सड़क जाम कर किया विरोध

देवरिया: सोमवार से शराब की दुकानों के खुलने पर तरकुलवा के गढ़रामपुर में महिलाओं ने जमकर विरोध किया। दुकान की ओर जाने वाली सड़क पर बांस बल्ली लगाकर जाम कर दिया। महिलाओं के आक्रोश को देख मुनीम ताला बंदकर फरार हो गया।

गढ़रामपुर के दलित बस्ती में आंबेडकर प्रतिमा से कूछ दूरी पर अंग्रेजी, देसी व बीयर की दुकान है। लॉकडाउन होने के बाद शराब की दुकानें बंद हो गईं थी। सोमवार को सुबह जब दुकानें खुलीं तो गांव की महिलाएं आक्रोशित हो गईं और लाठी-डंडा लेकर प्रदर्शन करने लगीं। महिलाओं ने कहा कि दो माह पूर्व शराब की दुकान के कारण बवाल हुआ था। पुलिस व संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में यह तय हुआ कि एक अप्रैल से शराब की दुकान इस स्थान पर नहीं चलेंगी। ऐसे में दुकान कैसे खुल गई। किसी भी दशा में दुकानें नहीं चलने दी जाएगी। महिलाओं के आक्रोश को देख शराब की दुकान बंद कर दी गई।

chat bot
आपका साथी