योजनाओं का लाभ न मिलने पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को न दिए जाने से नाराज समूह की महिलाओं ने शुक्रवार को सुभाष चौक से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:25 PM (IST)
योजनाओं का लाभ न मिलने पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
योजनाओं का लाभ न मिलने पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

देवरिया : सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को न दिए जाने से नाराज समूह की महिलाओं ने शुक्रवार को सुभाष चौक से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा।

दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गठित शक्ति महिला ग्राम संगठन भृगुसरी-बेलकुंडा की महिलाएं सुभाष चौक से सिविल लाइन रोड पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचीं, जहां सरकार विरोधी नारेबाजी कीं और ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा आदि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को न दिए जाने का आरोप लगाया। प्रधान व सचिव ने शौचालय निर्माण लाभार्थियों से कराया, अब धनराशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। महिलाओं ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए सभी विकास कार्यों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में संगठन की अध्यक्ष सुमित्रा देवी, कोषाध्यक्ष मीरा देवी, निर्मला देवी, विपिन, कौशल्या, शकुंतला, मैना देवी, धरमी देवी, संजु देवी, मंजू, गुड्डी , सरिता देवी, मनीषा, तारा देवी, संध्या, वंदना देवी, राधिका, गुलाबी देवी आदि शामिल रहीं।

-------------------------------

नोट - खबर तीन बार पढ़कर भेजा हूं।

दिग्विजय नाथ यादव

chat bot
आपका साथी