डाकमत पत्रों के जरिये 27 व 28 अक्टूबर को होगा मतदान

देवरिया में चल रहे विधान सभा उपचुनाव की तैयारियां क्रमवार शुरू हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 04:36 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 04:36 PM (IST)
डाकमत पत्रों के जरिये 27 व 28 अक्टूबर को होगा मतदान
डाकमत पत्रों के जरिये 27 व 28 अक्टूबर को होगा मतदान

देवरिया: विधानसभा उपचुनाव में 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग व कोविड संक्रमितों के लिए डाकमत पत्रों से मतदान की तैयारी हो रही है। 27 व 28 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। इसके लिए पंचायत सचिवों व शिक्षकों की 21 टीमें बनाई गई हैं। इसकी तैयारी को लेकर विकास भवन गांधी सभागार में सोमवार को बैठक हुई। रिटर्निंग अफसर एसडीएम सौरभ सिंह तैनात कर्मचारियों को बूथवार चिह्नित मतदाताओं से संपर्क कर डाकमत पत्र से मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।

कहा कि इन मतदाताओं से संबंधित सूचना व सूची से बीएलओ को भी अवगत कराएंगे। डाक मत पत्र पर मुहर लगाने के दौरान गोपनीयता बरती जाएगी और मत पत्र को शील्ड कर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों को यह भी अवगत कराया कि इवीएम पैकिग का भी कार्य निर्वाचन कार्यालय में चल रहा है। इच्छुक प्रतिनिधि या प्रत्याशी इस कार्य को निर्वाचन कार्यालय जाकर देख सकते हैं। डाक मत पत्र प्रभारी डीसी मनरेगा गजेंद्र तिवारी ने कहा कि टीम लगा दी गई हैं, जो ऐसे मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान के लिए जानकारी देंगे। इस कार्य के लिए तीन-तीन कर्मचारियों की 21 टीमें गठित की गई हैं। उन्हें क्षेत्र में भेजा गया। 27 व 28 अक्टूबर को बुजुर्ग, दिव्यांग व कोरोना संक्रमितों का डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। यह मतदान गोपनीय होगा। इसके लिए सुरक्षा के भी इन्तजाम होंगे। एडीएसटीओ मृत्युंजय चतुर्वेदी, सहायक अभियंता पंकज राय, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा संतोष वर्मा, सुरेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी