मंदिर व मस्जिद के नाम पर अफवाह फैलाया तो खैर नहीं

शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में मंदिर मस्जिद सुरक्षा समितियों के साथ बैठक हुई। थानाध्यक्ष भाटपाररानी दीपक कुमार ने कहा कि क्षेत्र में मंदिर मस्जिदों पर किसी भी प्रकार की अराजकता व अफवाह फैलाई गई तो उसे प्रशासन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 10:55 PM (IST) Updated:Sun, 29 Dec 2019 06:05 AM (IST)
मंदिर व मस्जिद के नाम पर अफवाह फैलाया तो खैर नहीं
मंदिर व मस्जिद के नाम पर अफवाह फैलाया तो खैर नहीं

देवरिया: शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में मंदिर, मस्जिद सुरक्षा समितियों के साथ बैठक हुई। थानाध्यक्ष भाटपाररानी दीपक कुमार ने कहा कि क्षेत्र में मंदिर, मस्जिदों पर किसी भी प्रकार की अराजकता व अफवाह फैलाई गई तो उसे प्रशासन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। हम सभी को इस पर विशेष ध्यान देते हुए अराजकता व अफवाह फैलाने के अलावा मंदिर मस्जिदों पर किसी भी तरह का संदिग्ध व्यक्ति अगर दिखाई देता है तो तत्काल यूपी 112 के अलावा स्थानीय पुलिस को भी सूचना दें। पुलिस दोषियों को पकड़ने के अलावा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करेगी। उपनिरीक्षक शंकर तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक व संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना तत्काल दें, जिससे त्वरित कार्रवाई की जा सके। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। इस दौरान रामप्रकाश यादव, प्रभाकर पांडेय, सुरेश प्रसाद, राम छबीला पांडेय, काजी अंसारी, सतीश वर्मा, धनंजय पांडेय, ग्राम प्रधान पुरुषोत्तम पांडेय, अहमद हुसैन मौलवी, अच्छेलाल गुप्ता, बबलू सिंह, आल्हा सिंह, आबिद अंसारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी