घर में घुसकर असलहा लहराया, छह पर मुकदमा

देवरिया के साकेतनगर मोहल्ले में पंखा न बनाने पर धमकी देने की घटना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:38 PM (IST)
घर में घुसकर असलहा लहराया, छह पर मुकदमा
घर में घुसकर असलहा लहराया, छह पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, देवरिया: शहर के साकेतनगर मोहल्ले में पंखा रिपेयर न करने पर एक दुकानदार को धमकी देने व असलहा लहराने की घटना हुई। पुलिस ने आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मोहल्ले में सुरेश सैनी बिजली के उपकरण मरम्मत का कार्य अपने आवास पर कर रहे हैं। रात में सकरापार निवासी शातिर विकास यादव का भाई पंखा रिपेयर कराने सुरेश के पास पहुंचा तो उन्होंने मना कर दिया। उसने अपने भाई को बुलाया तो वह आधा दर्जन लोगों के साथ सुरेश के घर पहुंचा धमकी दी और असलहा भी लहराने लगा। उसी समय मोहल्ले के लोग जुट गए तो आरोपित एक बाइक छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने विकास यादव, कल्लू, नितेश पटेल, सूरज गुप्त निवासी बांस देवरिया, बबलू राय निवासी साकेत नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल टीजे सिंह ने कहा कि प्रकरण की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी