UP Board Exam 2020 : परीक्षा में सख्ती के बाद भी सक्रिय हैं मुन्नाभाई, देवरिया में चरम पर अराजकता

UP Board Exam 2020 देवरिया में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड परीक्षा में नकलचियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 03:22 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 03:22 PM (IST)
UP Board Exam 2020 : परीक्षा में सख्ती के बाद भी सक्रिय हैं मुन्नाभाई, देवरिया में चरम पर अराजकता
UP Board Exam 2020 : परीक्षा में सख्ती के बाद भी सक्रिय हैं मुन्नाभाई, देवरिया में चरम पर अराजकता

देवरिया, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम तथा माध्यमिक व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के यूपी बोर्ड की नकलविहीन परीक्षा कराने की योजना को परीक्षार्थी ढेंगा दिखा रहे हैं। अलीगढ़ के बाद अलीगढ़ में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला छात्र पकड़ा गया है। देवरिया में परीक्षा के दौरान माहौल बेहद अराजक है। यहां पर बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन फर्जी प्रवेश पत्र भी मिले थे। इनकी मदद से ही बाहरी छात्रों को परीक्षा दिलाने की तैयारी थी।

देवरिया में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड परीक्षा में नकलचियों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। गृह विज्ञान जैसे आसान माने जाने वाले विषय में भी नकल जारी है। यहां के धनुषधारी इंटर कालेज डेमुसा में गृह विज्ञान विषय में गाइड से नकल करते हुए एक छात्रा पकड़ी गई। जिसे परीक्षा से बर्खास्त कर दिया गया।

देवरिया के शिव विद्या मंदिर इंटर कालेज कोला में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए एक युवक पकड़ा गया। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। यूपी बोर्ड परीक्षा में अब तक पांच परीक्षार्थियों को बाहर का रास्ता दिखा गया है। यहां पर परीक्षा में काफी सख्ती के जोरदार दावे खोखले हो रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी