दूसरे दिन भी नहीं हुई खाद्यान्न की उठान

देवरिया में मुकदमा दर्ज होने का विरोध कर रहे परिवहन ठीकेदार।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 11:45 PM (IST)
दूसरे दिन भी नहीं हुई खाद्यान्न की उठान
दूसरे दिन भी नहीं हुई खाद्यान्न की उठान

देवरिया: परिवहन ठीकेदारों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी एफसीआइ गोदामों से खाद्यान्न की उठान नहीं की। कमिश्नर से मिलने गोरखपुर पहुंचे। ठीकेदारों ने तीन ठीकेदारों पर मुकदमा दर्ज कराने पर सवाल उठाया। उनका कहना था कि परिवहन नीति में मुकदमा का प्रावधान नहीं है। यदि ट्रक में खाद्यान्न कम पाया जाता है तो भाड़ा में कटौती की जाती है और दो गुना पेनाल्टी देनी पड़ती है, लेकिन प्रशासन ने इसका पालन नहीं किया।

जिले के एफसीआइ गोदामों से हाट शाखा गोदामों तक खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा था। अफसरों की जांच में ट्रकों में खाद्यान्न की मात्रा कम पाई गई। डीएम अमित किशोर के निर्देश पर मेसर्स अमित जायसवाल, मेसर्स भीमसेन यादव कौशिक ट्रांसपोर्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके बाद ठीकेदार लामबंद हो गए हैं। वहीं अफसरों को हाट शाखा गोदामों तक खाद्यान्न नहीं पहुंचने पर वितरण व्यवस्था चरमराने का डर सता रहा है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि कुछ ठीकेदारों के कमिश्नर से मिलने जाने की सूचना है। अभी मुझे कोई ज्ञापन नहीं मिला है। उनकी हड़ताल के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी