नृत्य, गीत व माडलिग में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा

नृत्य गायन प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन राज डांस एकेडमी व रेक्स डांस एकेडमी के तत्वाधान में रविवार को किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:03 AM (IST)
नृत्य, गीत व माडलिग में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा
नृत्य, गीत व माडलिग में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा

देवरिया: नृत्य, गायन प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन राज डांस एकेडमी व रेक्स डांस एकेडमी के तत्वाधान में रविवार को किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि प्रदेश उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के प्रतिनिधि अभिषेक पांडेय रूपक ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत राज डांस एकेडमी के बच्चों के ग्रुप डांस से हुई। श्रेया पांडेय, कृष्णा भारती, मेराज अंसारी व एम वायरस क्रू ने ग्रुप डांस प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। इसी क्रम में इजी डांस ग्रुप, एसआर 4, जयकिशन ग्रुप, आरबी ब्वायज व पीएस ग्रुप ने गानों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम बतौर ज्यूरी की भूमिका में चेतन सोलंकी, रोहन सिंह ने टिप्स दिए। माडलिग प्रतियोगिता में प्रगति दीक्षित, अनन्या सिंह, सृष्टि शुक्ला, विवेक जायसवाल, जूही मोदनवाल, साक्षी श्रीवास्तव, गोल्डी, श्रेया श्रीवास्तव आदि ने जलवा बिखेरा। गायन में पवन विश्वकर्मा, विवेक गुप्ता, अमन कुमार, प्रतीक जायसवाल, अक्षरा सिंह, सिद्धार्थ मद्धेशिया, पूजा मिश्रा, उज्जवल दूबे, आकृति राय, दीपिका यादव, अर्पित मिश्रा ने अपने सुरों का जादू बिखेरा। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह की। आयोजक राज सिंह ने आभार जताया। इस दौरान प्रधानाचार्य पीके शर्मा, विशाल श्रीवास्तव, रोहित छापड़िया, रविकांत सिंह, टीएसआइ रामवृक्ष यादव, राज सिंह, विकास गुप्ता, ऋषि अरोड़ा, अभिषेक खरवार, जुवैद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी