लटकते तार में स्कूली बस फंसी, पोल टूटा, आपूर्ति बाधित

शहर के साकेत नगर मोहल्ला स्थित शुभम वाटिका के समीप शुक्रवार को प्रात साढ़े आठ बजे विद्युत पोल पर लटकते तार में स्कूली बस का ऊपरी हिस्सा फंस गया जिससे हाइटेंशन विद्युत पोल व तार टूट गए। तार टूटने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही विभागीय कर्मचारियों ने आपूर्ति ठप कर दी। हालांकि दस घंटे बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 11:31 PM (IST)
लटकते तार में स्कूली बस फंसी, पोल टूटा, आपूर्ति बाधित
लटकते तार में स्कूली बस फंसी, पोल टूटा, आपूर्ति बाधित

देवरिया : शहर के साकेत नगर मोहल्ला स्थित शुभम वाटिका के समीप शुक्रवार को प्रात: साढ़े आठ बजे विद्युत पोल पर लटकते तार में स्कूली बस का ऊपरी हिस्सा फंस गया, जिससे हाइटेंशन विद्युत पोल व तार टूट गए। तार टूटने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही विभागीय कर्मचारियों ने आपूर्ति ठप कर दी। हालांकि दस घंटे बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।

साकेतनगर में विद्युत पोल पर जीओ का फाइबर आप्टिकल तार लगा हुआ है, जो काफी नीचे लटक रहा था। उसी तार में बस का ऊपरी हिस्सा फंस गया, जिससे विद्युत पोल के साथ हाइटेंशन और लो टेंशन तार टूटकर जमीन पर गिर गए। यह देख वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और अपनी-अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग खड़े हुए। तार टूटने से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव की गली के पूरब तरफ साकेत नगर पूर्वी हिस्सा और खरजरवां की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। सूचना मिलते ही लाइनमैन मौके पर पहुंच गए और पोल लगाने में जुट गए, ताकि आपूर्ति शीघ्र बहाल हो सके। इस क्षेत्र की आपूर्ति वाटर व‌र्क्स फीडर से होती है। लोगों को गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में अवर अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि एक पोल टूटने की वजह से अब दो पोल लगाने पड़ रहे हैं। नया पोल की वजह से तार खींचने में दिक्कत आ रही है, लेकिन शीघ्र आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी