छठ घाट पहुंचकर एसपी ने जाना लोगों का हाल

पुलिस अधीक्षक एन.कोलांची बुधवार की सुबह शहर के हनुमान मंदिर, परमारर्थी पोखरे का निरीक्षण किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:00 PM (IST)
छठ घाट पहुंचकर एसपी ने जाना लोगों का हाल
छठ घाट पहुंचकर एसपी ने जाना लोगों का हाल

देवरिया: पुलिस अधीक्षक एन.कोलांची बुधवार की सुबह शहर के हनुमान मंदिर, परमारर्थी पोखरे पर पहुंचकर छठपूजा का जायजा लिया। एसपी पूजापाठ में जुटे लोगों का हाल भी जानते रहे। सुरक्षा में तैनात फोर्स की निगरानी करते हुए पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने थानेदारों को भ्रमणशील रहकर समस्त घाटों की निगरानी करने को कहा। शहर के छठ घाट का निरीक्षण करने के बाद एसपी रामपुर कारखाना के पटनवा पुल का पर पहुंचे और छठ घाट का निरीक्षण किया।

इसके बाद वह पुलिस लाइन पहुंचे और जिला नियंत्रण कक्ष, आवासीय परिसर, परिवहन शाखा, अग्निशमन कार्यालय, क्वार्टर गार्ड एवं पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया गया। साफ सफाई के साथ अभिलेखों के रख रखाव के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिया। कर्मचारियों की समस्या सुनकर उसे तत्काल दूर करने का दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान सीओ लाइन शीतांशु यादव, प्रतिसार निरीक्षण संदीप राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। दोपहर को एसपी अपने कार्यालय में पहुंचकर पासपोर्ट कार्यालय, विशेष जांच प्रकोष्ठ, क्षेत्राधिकारी लाइन कार्यालय एवं पुलिस कार्यालय परिसर की साफ सफाई एवं अभिलेखों के रख-रखाव का निरीक्षण किया। साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रख-रखाव के बारे में मातहतों को जानकारी दी। इस दौरान पुलिस आफिस के कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी