ड्यूटी पर देर से पहुंचा सिपाही, एसपी ने लगाई फटकार

देवरिया में सुबह साढ़े छह बजे पुलिस की ड्यूटी देखने शहर में एसपी खुद निकले।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 09:35 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 09:35 PM (IST)
ड्यूटी पर देर से पहुंचा सिपाही, एसपी ने लगाई फटकार
ड्यूटी पर देर से पहुंचा सिपाही, एसपी ने लगाई फटकार

देवरिया: लॉकडाउन भले ही घोषित है, लेकिन कुछ लोग इसका उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। मंगलवार की सुबह एसपी खुद शहर में निकल पड़े। पुलिसकर्मी तो तैनात थे, लेकिन उनकी जांच की गति धीमी नजर आई। जिस पर एसपी ने फटकार लगाई। एक सिपाही के देर से पहुंचने पर एसपी ने उसे जमकर फटकारा। एसपी ने कुछ जगहों पर खुद जांच कराई और वाहनों का चालान कराया। सदर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिग कर 2 लाख 69 रुपये समन शुल्क वसूल किया।

एसपी डा.श्रीपति मिश्र सुबह साढ़े छह बजे ही शहर में निकल गए। सुभाष चौक पर उस समय अधिकांश पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर आ गए थे, लेकिन चेकिग की रफ्तार बहुत ठीक नहीं थी। इसके बाद वह रुद्रपुर मोड़ पर पहुंचे, जहां तैनात यातायात का सिपाही गायब मिला, जबकि वहां तैनात उप निरीक्षक टीके मौर्या बैठे हुए थे। यह देख एसपी ने डांटा और वाहन चेकिग व पास की जांच करने का निर्देश दिया। कुछ देर बाद यातायात का सिपाही पहुंचा तो एसपी ने फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दे दिया। इसके अलावा सीसी रोड, पुरवा चौराहा समेत विभिन्न जगहों पर भी एसपी पहुंचे और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी जांची। लॉकडाउन का असर मंगलवार को देखने को मिला। बिना पास के किसी भी वाहन चालक को शहर में जाने नहीं दिया गया।

chat bot
आपका साथी