तीन दुकानों से लिया गया खाद्य सामग्री का नमूना

देवरिया में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने की कार्रवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 03:00 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 03:00 PM (IST)
तीन दुकानों से लिया गया खाद्य सामग्री का नमूना
तीन दुकानों से लिया गया खाद्य सामग्री का नमूना

देवरिया: शुक्रवार को खाद्य पदार्थो में मिलावट की जांच के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने तीन दुकानों से नमूना लिया। इनकी जांच के लिए झांसी प्रयोगशाला भेज दिया।

साकेत नगर के एक मार्ट से रामदाना लड्डू का नमूना लिया गया। यहां से टीम साकेतनगर के ही एक जनरल स्टोर पर पहुंची और फलाहारी नमकीन का नमूना लिया। टीम यहां से रामनाथ देवरिया पहुंची और एक दुकान से नमकीन का नमूना लिया। साकेत नगर व रामनाथ देवरिया में टीम के पहुंचते ही कई दुकानें बंद हो गई। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र, रंजन कुमार श्रीवास्तव, मनीष मल्ल, अजीत कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे। अभिहित अधिकारी रमेश चन्द्र पांडेय ने कहा कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी