15 निगेटिव, लैब टेक्नीशियन समेत दो पॉजिटिव

देवरिया में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 165 हो गई है जबकि 130 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 10:11 PM (IST)
15 निगेटिव, लैब टेक्नीशियन समेत दो पॉजिटिव
15 निगेटिव, लैब टेक्नीशियन समेत दो पॉजिटिव

देवरिया: जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। शनिवार को 17 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। जिसमें रुद्रपुर सीएचसी के लैब टेक्नीशियन समेत दो लोग संक्रमित पाए गए। 15 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

रुद्रपुर सीएचसी के एलटी की जांच पूर्व में ट्रू नेट मशीन से जिला अस्पताल में की गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेडिकल कालेज भेजा गया था। दो दिन बाद वहां से भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मौजूदा समय में उनका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है। दूसरा व्यक्ति केजीएमयू लखनऊ में भर्ती हुआ और वहीं उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 165 हो गई है। अब तक 130 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। तीन लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय केस 32 हैं।

सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने कहा कि कुल 17 रिपोर्ट आई है। जिसमें दो पॉजिटिव व 15 निगेटिव है। जहां भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं उन गांवों में निरोधात्मक कार्य कराया जा रहा है।

248 की हुई सैंपलिग

जिला अस्पताल के अलावा तहसील मुख्यालयों पर बने सैंपल जांच कलेक्शन सेंटरों पर 248 की सैंपलिग की गई। सभी नमूने मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजे गए हैं।

बाहर से आए 38 लोगों का लिया गया सैंपल

तरकुलवा : तरकुलवा थाना क्षेत्र के बसंतपुर धूसी स्थित सैंपल कलेक्शन केंद्र में शनिवार को बाहर से आए 28 लोगों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरदेवा से संबंधित 10 लोगों का सैंपल लिया गया ।

chat bot
आपका साथी