वाराणसी ने बंगाल को एक गोल से हराया

क्षेत्र के मेहाहरहंगपुर स्थित इंटर कालेज परिसर में आयोजित मदनी ट्राफी का आयोजन हुआ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 10:36 PM (IST)
वाराणसी ने बंगाल को एक गोल से हराया
वाराणसी ने बंगाल को एक गोल से हराया

देवरिया : क्षेत्र के मेहाहरहंगपुर स्थित इंटर कालेज परिसर में आयोजित मदनी ट्राफी 2019 आल इंडिया फुटबाल मैच के चौथे दिन वाराणसी डीएलडब्लू व बंगाल टाईगर की टीम के बीच खेला गया, जिसमें वाराणसी की टीम ने बंगाल की टीम को ट्राइब्रेकर में एक गोल से हराकर प्रतियोगिता के अगले चक्र में अपना स्थान पक्का कर लिया। खेल की शुरूआत में वाराणसी की टीम के खिलाड़ी बल्लू वर्मा ने पहला गोल दागा। इसके तुरंत बाद बंगाल टीम के खिलाड़ी आरमंड ने भी एक गोल मारा, खेल के समाप्ति तक दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबरी पर रही। इसके उपरांत दोनों टीमों को आठ-आठ गेंद ट्राइब्रेकर में दिया गया, जिसमें एक गोल से वाराणसी की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी वेद प्रकाश तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं गेंद को किक मारकर किया। विशिष्ट अतिथि शारदा देवी महिला डिग्री कालेज कुर्मी पट्टी के प्रबंधक सुजीत प्रताप ¨सह ने कहा कि खेल से समाज में सामाजिक सद्भावना का विकास होता है। कमेंट्री अब्दुल रब ने किया। मैच के आयोजक ग्राम प्रधान तल्हा खां व हसनैन खां ने बताया कि मैच के पांचवें दिन गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच मदनी स्पोर्टिंग क्लब व वाराणसी के बीच खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल आज

मदनी ट्राफी 2019 पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को मदनी स्पोर्टिंग क्लब व वाराणसी की टीमों के बीच होगा।

-------------------------------

chat bot
आपका साथी