हॉटस्पॉट गांवों में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की होगी कोरोना जांच

रुद्रपुर व गौरीबाजार थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों की कराई जाएगी जांच -रुद्रपुर कोतवाली में तैनात सिपाही के पॉजिटिव मिलने से पुलिस महकमा गंभीर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 05:35 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 05:35 PM (IST)
हॉटस्पॉट गांवों में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की होगी कोरोना जांच
हॉटस्पॉट गांवों में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों की होगी कोरोना जांच

देवरिया :

रुद्रपुर कोतवाली के सिपाही के संक्रमित होने के बाद एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने नया आदेश जारी कर दिया। हॉटस्पॉट गांवों में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अब कोरोना जांच कराना होगा। रुद्रपुर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मियों के साथ ही गौरीबाजार के भी पुलिसकर्मियों को जांच कराने का निर्देश दिया गया है। संक्रमित सिपाही ने बताया कि वह गोरखपुर बार्डर पर भी ड्यूटी किया था। इसके अलावा रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक हॉटस्पॉट गांव में ड्यूटी दीवान के साथ की है। हालांकि दीवान की रिपोर्ट निगेटिव आई है। थानों में राष्ट्रगान पर लग सकती है रोक

जनपद के हर थानों पर सुबह नौ बजे सभी पुलिसकर्मियों द्वारा राष्ट्रगान किया जाता है। रुद्रपुर के संक्रमित सिपाही ने भी शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रगान में हिस्सा लिया, जिसके चलते वहां तैनात सभी पुलिसकर्मी भयभीत हो गए हैं। पुलिस के आला अधिकारी फिलहाल जनपद में राष्ट्रगान पर भी रोक लगाने की तैयारी में हैं। हॉटस्पॉट क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया गया है। रुद्रपुर में सात पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रगान को लेकर उच्चाधिकारियों से चर्चा की गई है।

डा.श्रीपति मिश्र

एसपी

chat bot
आपका साथी