नेताओं ने सरकार की उपलब्धियों का किया बखान

भाजपा नेताओं ने तीसरे दिन भी सभी विधानसभा क्षेत्रों के गांवों व नगरों में पदयात्रा निकाली। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 12:20 AM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 12:20 AM (IST)
नेताओं ने सरकार की उपलब्धियों का किया बखान
नेताओं ने सरकार की उपलब्धियों का किया बखान

देवरिया : भाजपा नेताओं ने तीसरे दिन भी सभी विधानसभा क्षेत्रों के गांवों व नगरों में पदयात्रा निकाली। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया।

भटनी संवाददाता के अनुसार, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाली गई। उनके साथ विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राम औतार कुशवाहा भी साथ में थे। भाजपा नेता नगर पंचायत व विकास खंड के ग्राम वीर ¨सहपुर, जिरासो, पिपरा देवराज, एकडंगा, साहोपार टोला महदेवा में भ्रमण किया। साथ ही प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहित के योजनाओं व सरकार की उपलब्धियों के संबंध में लोगों को बता कर जागरूक किया। पदयात्रा में मुख्य रूप से दीनदयाल तिवारी, ब्रह्मानंद मिश्र, शेषनाथ मिश्र, विशंभर तिवारी, विनोद दीक्षित, कृपाशंकर मिश्र, राजकुमार खरवार, सत्यदेव तिवारी, राजू कुशवाहा आदि मौजूद रहे। खुखुंदू संवाददाता के अनुसार, रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के बैकुंठपुर मंडल के गांवों में विधायक कमलेश शुक्ल व राजेश कुशवाहा के साथ दर्जनों गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम योजनाओं की जानकारी दी। खुखुंदू ,पड़ौली, नरौली खेम, भीखम, तेनुआ, पिपरपाती आदि गांवों को भ्रमण किया गया। इस दौरान सुधीर पांडेय, सुरेश पटेल, प्रमोद ¨सह, गंगा ¨सह कुशवाहा, रणजीत राय आदि मौजूद रहे।

रुद्रपुर कार्यालय के अनुसार, भाजपा जिला मंत्री विनोद गुप्ता ने तीसरे दिन पद यात्रा निकालकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को डोर टू डोर बताया। इस दौरान संतोष कुशवाहा, नरेंद्र बहादुर ¨सह, दुर्गेश गांधी, महेंद्र निषाद आदि मौजूद रहे।

-----------------------------------------

गांवों में 18 घंटे बिजली दे रही प्रदेश सरकार

देवरिया: भारतीय जनता पार्टी नेताओं का विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे दिन भी पदयात्रा का क्रम जारी रहा। विधायक जन्मेजय ¨सह ने सदर विधानसभा क्षेत्र के मदरसन व बखरा गांव में जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया।

इस दौरान महेंद्र राय, नारद राय, प्रभु ¨सह, बृजेश गुप्ता आदि रहे। पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दुबे ने रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर, बेलवा, लक्ष्मीपुर व पिपराइच गांव में सरकार की योजनाओं को बताया। इस दौरान र¨वद्र पांडेय, दीपक जायसवाल, सत्यप्रकाश पांडेय, प्रमोद ¨सह, पुरुषोत्तम मिश्र, जगदीश पांडेय, प्रवीण प्रताप मल्ल आदि उपस्थित रहे। वहीं जिला महामंत्री कृष्णानाथ राय ने राघवनगर व गौरीबाजार नगर के वार्डों में लोगों से मिले। जिलामंत्री सीपी ¨सह ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मरवटिया, कुसुम्हा गांव में सरकार की योजनाओं लोगों को रूबरू कराया।

भाटपाररानी कार्यालय के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम मधऊर, जगऊर, जगहथा व सुरजीपुर में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क किया। इस दौरान सुरेश तिवारी, सुशील शाही, जगदीश मिश्र, जिलाध्यक्ष डा.अशोक तिवारी, जगदीश मिश्र, विशंभर पांडेय, अनवर हुसैन आदि मौजूद रहे।

-----------------------------------------

chat bot
आपका साथी