डिपो की सुरक्षा के लिए तैयार करें आपातकालीन योजना

देवरिया आयल डिपो में तेल चोरी रोकने के लिए पुलिस को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 12:01 AM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 06:09 AM (IST)
डिपो की सुरक्षा के लिए तैयार करें आपातकालीन योजना
डिपो की सुरक्षा के लिए तैयार करें आपातकालीन योजना

देवरिया: जिला पंचायत सभागार में बुधवार को डीएम अमित किशोर की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें खतरनाक रसायनों के रिसाव व विस्फोट की घटनाओं की रोकथाम के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया। आवश्यक सुरक्षा प्रणाली विकसित करने व जागरुकता पर बल दिया गया।

डीएम ने कहा कि तेल कंपनियां बैतालपुर डिपो की सुरक्षा के लिए आफ साइड इमरजेंसी प्लान तैयार रखें। अलग-अलग समय में मॉकड्रिल कार्यक्रम कराएं। उन्होंने गैस वाटरिग प्लांट की सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय करने को कहा। तेल चोरी रोकने के लिए गौरी बाजार थानाध्यक्ष को इसके लिए सक्रिय रहने व अन्य विभागों को कार्ययोजना बनाकर नियमित जांच का निर्देश दिया। डिपो के नजदीक के गांवों के प्रधानों को जागरूक करने को कहा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डा.सुरेंद्र सिह को चारों तेल कंपनियों से संवाद रखने व आपदा प्रबंधन की तैयारियों को पूरा करने पर जोर दिया।

सहायक निदेशक फैक्ट्री एसके सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, एएसपी शिष्यपाल, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी, डीएसओ विनय कुमार सिंह, सीओ रुद्रपुर अंबिका राम, मुख्य अग्निशमन अधिकारी शंकर शरण राय, जिला कृषि अधिकारी मो. मुजम्मिल, आपदा समन्वयक ब्रजेश पांडेय, अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

इस नंबर पर करें फोन:

आपदा प्रबंधन के लिए जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05568-222505, 220926 व टोल फ्री नंबर 1077 पर जानकारी दी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी