तारबाबू के चचेरे भाई की 2.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

देवरिया के रुस्तम बहियारी गांव निवासी तस्कर हृदयानंद पर कसा शिकंजा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 05:11 AM (IST)
तारबाबू के चचेरे भाई की 2.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क
तारबाबू के चचेरे भाई की 2.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क

देवरिया: जिले के शातिर बदमाश तारबाबू के बाद अब उसके परिवार के सदस्यों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को उसके चचेरे भाई गैंगस्टर हृदयानंद की भी जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर दो करोड़ दस लाख रुपये की संपत्ति कुर्क की गई।

बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम रुस्तम बहियारी निवासी तारबाबू पर हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर, लूट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। कुछ दिन पहले ही उसकी साढ़े छह करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई थी। उसके चचेरे भाई हृदयानंद यादव पुत्र उमाशंकर यादव भी उसके गैंग में शामिल रहा। उसने भी गैंगस्टर के रूप में संपत्ति अर्जित की है। बनकटा पुलिस ने इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी थी। डीएम अमित किशोर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, एसडीएम सलेमपुर ओमप्रकाश, भाटपाररानी ध्रुव कुमार शुक्ल व सीओ पंचमलाल की मौजूदगी में संपत्ति कुर्क की गई। जिसमें सलेमपुर उपनगर के पिपरा मोहन स्थित मकान, गांव की जमीन व कुछ अन्य सामान भी कुर्क करते हुए तहसीलदार को सौंप दिया। एएसपी शिष्यपाल ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी