गायों की हत्या में 50 फीसद तक किसान जिम्मेदार: स्वामी रामभद्राचार्य

तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने गोवंशीय पशुओं के वध पर चिता जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए 50 फीसद तक देश का किसान जिम्मेदार है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:02 AM (IST)
गायों की हत्या में 50 फीसद तक किसान जिम्मेदार: स्वामी रामभद्राचार्य
गायों की हत्या में 50 फीसद तक किसान जिम्मेदार: स्वामी रामभद्राचार्य

देवरिया: तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने गोवंशीय पशुओं के वध पर चिता जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए 50 फीसद तक देश का किसान जिम्मेदार है। किसान गायों को क्यों बेच देता है? क्या कोई अपनी मां को बेचता है। वह भटनी क्षेत्र के जिगिना मिश्र गांव में प्रभाकर मिश्र के आवास पर सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गायों के लिए किसानों को त्याग तो करना ही पड़ेगा। किसान इतना लालची हो जाएगा, तो कोई क्या करेगा। उन्होंने गोवंशीय पशुओं को लेकर योगी सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए कहा कि योगी सरकार किसानों को नौ-नौ सौ रुपये दे रही है। उन्होंने कहा कि मैंने निरंतर हिदूवादी लोगों का समर्थन किया। कांग्रेस का कभी समर्थन नहीं किया, न ही करूंगा, न कर रहा हूं। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 ए खत्म करने पर काग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा कि वास्तव में राहुल इज पप्पू। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाकर सराहनीय कार्य किया। देश के माथे पर लगा कलंक का टीका मिट गया। प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात हो या अमेरिका में ट्रंप से मुलाकात। यह दोनों मुलाकात देशहित में बहुत ही सकारात्मक रहीं। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर कहा कि 6 दिसंबर 2019 तक कोई न कोई सकारात्मक समाधान मिल जाएगा। इसकी भविष्यवाणी मैं पहले ही कर चुका हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि 17 नवंबर तक कोर्ट का फैसला भी आ जाएगा।

chat bot
आपका साथी