विविध आयोजनों के बीच मनी हनुमान जयंती

भगवान हनुमान की जयंती शनिवार को जिले भर में विविध आयोजनों के बीच मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम शाम को शहर के देवरिया खास चौक स्थित मनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर पर आयोजित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 06:24 AM (IST)
विविध आयोजनों के बीच मनी हनुमान जयंती
विविध आयोजनों के बीच मनी हनुमान जयंती

देवरिया: भगवान हनुमान की जयंती शनिवार को जिले भर में विविध आयोजनों के बीच मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम शाम को शहर के देवरिया खास चौक स्थित मनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर पर आयोजित हुआ। पीठाधीश्वर स्वामी परमात्मादास जी महाराज की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच के जयंती महोत्सव मना। मंत्र, शंख ध्वनि से पूरा माहौल भक्तिमय रहा।

मंदिर पीठ के उत्तराधिकारी राजेश नारायण जी महाराज व अन्य आचार्यो ने हनुमान चालीसा व विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ किया। इस मौके पर गन्ना शोध संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही, नंदलाल जायसवाल, रामबृक्ष यादव, गोविद चौरसिया, दिनेश गुप्ता, गुड्डू पहलवान, विजय पंडित, सूरज कुमार आदि मौजूद रहे। जिला पंचायत परिसर स्थित हनुमान मंदिर, रागिनी मोड़ स्थित हनुमान मंदिर, न्यू कालोनी स्थित हनुमान मंदिर में भी जयंती मनाई गई।

बैतालपुर संवाददाता के अनुसार सिरजम में तीन दिवसीय हनुमंत जयंती समारोह के समापन शोभा यात्रा और विविध कार्यक्रम के बीच सम्पन्न हुआ। मानस वक्ता सुश्री प्रिया भारती ने कहा कि हनुमान जी बल व ज्ञान के भंडार है। यहां अखिलेश मणि शांडिल्य, घनश्याम मणि, धीरेंद्र मणि, भरत मणि, राजू तिवारी मौजूद रहे।

----------------

बारीपुर कुटी पर हनुमान जयंती मनाई गई

जासं, गड़ेर, देवरिया: बारीपुर कुटी पर शनिवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिर के उत्तराधिकारी गोपाल दास ने कहा कि हनुमान जी बल, बुद्धि व विद्या के भंडार हैं। हनुमान जी का प्राकट्य भगवान शंकर के रूप में हुआ। जनहित के कार्य करने में उनकी भूमिका रही। गदाधारी बाबा ने राम नाम संकीर्तन, विष्णु सहस्त्रनाम वाचन किया।

इस दौरान महंत शिवचरण दास, पुजारी पं. बलराम पांडेय, चंद्रभूषण शाही, डा.अखिलेश मिश्र, अखिलेश शाही, बहादुर शाही एवं भोला शाही आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी