सख्ती का दिखा असर,सड़कों पर रहा सन्नाटा

देवरिया में लॉकडाउन के दौरान क्लीनिक व दवा की भी दुकानें बंद रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 06:10 AM (IST)
सख्ती का दिखा असर,सड़कों पर रहा सन्नाटा
सख्ती का दिखा असर,सड़कों पर रहा सन्नाटा

देवरिया: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से देश में लॉकडाउन है। दवा व चिकित्सक की क्लीनिक को छोड़ कर सभी दुकानें बंद हैं। रविवार को लॉकडाउन का पुलिस ने सख्ती से पालन कराया तो दिन भर शहर से लेकर ग्रामीणांचल की सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। कुछ लोग घरों से निकले तो पुलिस को देख वापस हो गए। तीन दर्जन से अधिक वाहनों का पुलिस ने ई-चालान किया।

सुबह से पुलिस की चौकसी शहर में दिखने लगी, लेकिन रविवार होने के चलते मेडिकल स्टोर, चिकित्सकों के क्लीनिक नहीं खुले। कुछ लोग बाइक से शहर में आने का प्रयास किए तो पुलिस ने पुरवा चौराहा व रुद्रपुर मोड़ पर उन्हें रोक दिया। जिन वाहनों की अनुमति थी, उन्हें जाने की इजाजत दी, लेकिन जिनके वाहनों की अनुमति नहीं थी, उन्हें फटकार लगाई और लौटा दिया। कुछ वाहनों पर पुलिस की कार्रवाई भी हुई। उधर एएसपी शिष्यपाल ने पुलिस कर्मियों की ड्यूटी जांची।

chat bot
आपका साथी