लिंक फेल होने से दूसरे दिन भी नहीं बने रेल टिकट

देवरिया के बनकटा रेलवे स्टेशन पर टिकट नहीं बनने से यात्रियों को अपनी यात्रा रद करनी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 11:27 PM (IST)
लिंक फेल होने से दूसरे दिन भी नहीं बने रेल टिकट
लिंक फेल होने से दूसरे दिन भी नहीं बने रेल टिकट

देवरिया: स्थानीय रेलवे स्टेशन का यूटीएस लिक दूसरे दिन गुरुवार को भी फेल रहा। जिसके कारण यात्रियों को मजबूरी में बिना टिकट यात्रा करनी पड़ा। कुछ यात्रियों को अपनी यात्रा रद करनी पड़ी। लगातार दो दिन से लिक फेल होने की समस्या से जूझ रहे यात्रियों ने सुबह स्टेशन परिसर में हंगामा किया।

यात्री प्रमोद मिश्रा निवासी सोहनपुर ने स्टेशन पर उपलब्ध शिकायत पुस्तिका में अपनी शिकायत भी दर्ज की। यात्री का कहना है कि देवरिया और गोरखपुर जाने के लिए सुबह 55011 अप सिवान-गोरखपुर पैसेंजर एक मात्र ट्रेन है। दो दिन से टिकट नहीं मिल रहा है जिसके कारण यात्रा नहीं कर सके। व्यवसायी विकास पांडेय का कहना है कि टिकट काउंटर से टिकट नहीं मिल रहा है।

गौरतलब है कि देवरिया,भाटपार रानी और गोरखपुर जाने के लिए सुबह के समय बनकटा स्टेशन से दो ट्रेन चलती है जिसमें से एक इंटरसिटी एक्सप्रेस फरवरी तक के लिए रद है। इस दशा में एक मात्र विकल्प 55011 अप सिवान-गोरखपुर पैसेंजर है। स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि समस्या के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। बैंक का सर्वर फेल,ग्राहक परेशान

भलुअनी, देवरिया: गुरुवार को दिन भर सोनाड़ी व भलुअनी स्थित सेंट्रल बैंक की दोनों शाखाओं में सर्वर फेल होने के कारण कामकाज बाधित रहा जिससे खाताधारकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। खाताधारक उमेश कुमार, पारसनाथ मिश्र राजेश यादव आदि ने बताया कि गत तीन सप्ताह में सात-आठ दिन भी बैंक में पूरे दिन काम नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी