देवरिया में एसपी ने प्रशिक्षु आरक्षियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

देवरिया के पुलिस लाइन प्रेक्षागृह में मासिक सम्मेलन में कुछ आरक्षियों ने पुलिस अधीक्षक को अपनी समस्याएं बताई तो उन्होंने तत्काल उनका समाधान किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 11:26 PM (IST)
देवरिया में एसपी ने प्रशिक्षु आरक्षियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ
देवरिया में एसपी ने प्रशिक्षु आरक्षियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

देवरिया: पुलिस लाइन प्रेक्षागृह में मासिक सम्मेलन में बुधवार को एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने प्रशिक्षु आरक्षियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। लोगों से बेहतर व्यवहार रखने के साथ पुलिस की जिम्मेदारियों से अवगत कराया।

एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है, अनुशासन बनाए रखना प्राथमिकता है। अच्छे से प्रशिक्षण लें, प्रशिक्षण के दौरान जितना पसीना बहेगा, उतना ही ड्यूटी के दौरान आसानी रहेगी। जब थाने पर जाएं तो लगे कि देवरिया पुलिस लाइन से प्रशिक्षण प्राप्त कर आए हैं।

कहा कि इस समय कोरोना का संक्रमण चल रहा है, ऐसे में सतर्कता एवं सावधानियां बरतने की जरूरत है। एएसपी शिष्यपाल, सीओ श्रीयश त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाश चंद पांडेय, आरटीसी प्रभारी श्रीकृष्ण यादव प्रमुख रुप से मौजूद रहे। कार्यालयों में समय से पहुंचें अधिकारी: डीएम

देवरिया के जिलाधिकारी अमित किशोर ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में सुबह 10 से 12 बजे तक अनिवार्य रूप से मौजूद रहें। इस दौरान जनता की समस्याएं सुनें और समाधान कराएं। यदि कोई अधिकारी अनुपस्थित मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंताओं को बकाया वसूली कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। विभाग बकाया बिजली बिल का भुगतान अनिवार्य रूप से करें। बीडीओ भटनी को ब्लाक मुख्यालय पर ही रहने का निर्देश दिया। कहा कि मुख्यालय पर निवास नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्यों को वित्तीय वर्ष में पूरा करें। धान क्रय में तेजी लाएं। शिथिलता बरतने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, सीएमओ डा. आलोक पांडेय आदि मौजूद रहे। अधिमान अंक लिखेंगे मतदाता

गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव एक दिसंबर को होगा। मतदाताओं को मतपत्र पर अधिमान अंकित करना होगा। यह जानकारी जिलाधिकारी अमित किशोर ने दी। उन्होंने कहा कि मतपत्र गुलाबी रंग का होगा। प्रत्याशी को 1,2,3 अधिमान अंक लिखेंगे।

chat bot
आपका साथी