नर्सरी में तैयार पौधे देख रहे किसानों की राह

देवरिया के उद्यान विभाग में हैं आम अमरूद आंवला के पौधे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:00 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:00 AM (IST)
नर्सरी में तैयार पौधे देख रहे किसानों की राह
नर्सरी में तैयार पौधे देख रहे किसानों की राह

देवरिया: उद्यान विभाग की नर्सरी में आम, अमरूद, आंवला, कटहल, महुआ, सहजन, लीची आदि के पौधे मौजूद हैं। अभी 10 दिन तक का समय है पौध रोपड़ किया जा सकता है। दस दिन बाद पौधों को अगले सत्र में फरवरी में रोपा जा सकेगा है। कम मूल्य पर शानदार प्रजाति के पौधे उपलब्ध हैं। किसान इसका लाभ ले सकते हैं। नर्सरी में तैयार पौधे किसानों की राह देख रहे हैं।

तीन बीघे की नर्सरी में लहलहा रहे पौधे

तीन बीघे के क्षेत्रफल में फलदार पौधों की नर्सरी लहलहा रही है। इसमें आम की सर्वाधिक प्रजाति के पौधे हैं। प्राइवेट दुकानों के खुल जाने से ग्राहक व किसान इस तरफ रुख नहीं कर पाते हैं। प्राइवेट दुकानों पर दूने से भी अधिक मूल्य पर पौधे बिक रहे हैं।

नर्सरी में तय है पौधों का मूल्य

नर्सरी में उपलब्ध पौधों में आम के पौधे का मूल्य 39 रुपये, अमरूद व आंवला 29 रुपये, कटहल व सहजन आठ रुपये, अनार 17 रुपये, लीची 38 रुपये, नीबू 20 रुपये प्रति पौधा के रेट से उपलब्ध है। कई फलदार पौधे भी इसी प्रकार बेंचे जा रहे हैं। इनमें आम की प्रजाति में गौरजीत, आम्रपाली, दशहरी, बीजू आदि मौजूद है।

पौधारोपण का अंतिम समय चल रहा है। अभी 10 दिन तक पौधों को लगाया जा सकता है। इसके बाद फरवरी माह में ही पौधों को लगाना उचित होगा। वाजिब मूल्य पर फलदार वृक्षों के पौधे उपलब्ध हैं।

सीताराम यादव, जिला उद्यान अधिकारी।

chat bot
आपका साथी