ग्राम पंचायत अधिकारी ने निकाले 18.36 लाख रुपये, निलंबित

देवरिया में बरहज के रामपुर व चकलाला उर्फ रगरगंज गांव का मामला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:07 AM (IST)
ग्राम पंचायत अधिकारी ने निकाले 18.36 लाख रुपये, निलंबित
ग्राम पंचायत अधिकारी ने निकाले 18.36 लाख रुपये, निलंबित

देवरिया: बरहज के ग्राम पंचायत डेईडिहा, राजस्व ग्राम रामपुर, चकलाला उर्फ रगरगंज, भड़सर में शौचालय निर्माण में घपलेबाजी सामने आई है। ग्राम प्रधान की मिलीभगत से ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र सिंह ने ग्राम निधि-छह से 153 शौचालयों का 18.36 लाख रुपये निकाल लिया। जांच में मामला उजागर होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने गाम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया।

ग्राम पंचायत डेईडिहा में बेसलाइन सर्वे के अनुसार 230 शौचालयों के निर्माण के लिए 27.60 लाख रुपये व एलओबी के अंतर्गत 72 शौचालयों के निर्माण के लिए 8.64 लाख रुपये यानी 302 शौचालयों के लिए 36.24 लाख रुपये की धनराशि निर्गत की गई थी। प्रत्येक शौचालय के निर्माण पर 12 हजार रुपये खर्च किया जाना था। इन गांवों में महज 149 शौचालय ही पूर्ण पाए गए। ग्राम निधि-छह की जांच करने पर पता चला कि 153 शौचालयों का 18.36 लाख रुपये निकाल लिया गया है। खाते में महज एक हजार रुपये ही बचा है। इसके साथ ही रगड़गंज के 92 परिवारों को शौचालय के लाभ से वंचित होना पड़ा। जांच में ग्राम पंचायत अधिकारी प्रथम ²ष्टया दोषी पाए गए। डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

तीन विकास खंडों के बीडीओ के कार्यभार में फेरबदल

डीएम अमित किशोर की संस्तुति पर तीन विकास खंडों के बीडीओ के कार्यभार में फेरबदल किया गया है। देवरिया के बीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय को बरहज का बीडीओ बनाया है। जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पांडेय के पास से बरहज का अतिरिक्त प्रभार हटाकर भलुअनी व जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय को देवरिया सदर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी