एसपी कार्यालय पर परिजनों के साथ आत्मदाह करने पहुंची दुष्कर्म पीड़िता

दुष्कर्म पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो सोमवार को परिवार के साथ आत्मदाह करने के लिए एसपी कार्यालय पहुंच गई। मिट्टी का तेल गिराकर परिवार आग लगाता उसके पहले ही शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी ने उनके हाथों से तेल का गैलन छीन लिया। साथ ही एएसपी को इसकी सूचना दी। एएसपी ने पीड़िता को समझा-बुझाकर शांत कराया और मदनपुर थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 12:04 AM (IST)
एसपी कार्यालय पर परिजनों के साथ आत्मदाह करने पहुंची दुष्कर्म पीड़िता
एसपी कार्यालय पर परिजनों के साथ आत्मदाह करने पहुंची दुष्कर्म पीड़िता

देवरिया : दुष्कर्म पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो सोमवार को परिवार के साथ आत्मदाह करने के लिए एसपी कार्यालय पहुंच गई। मिट्टी का तेल गिराकर परिवार आग लगाता, उसके पहले ही शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी ने उनके हाथों से तेल का गैलन छीन लिया। साथ ही एएसपी को इसकी सूचना दी। एएसपी ने पीड़िता को समझा-बुझाकर शांत कराया और मदनपुर थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी फरवरी माह में शौच करने को जा रही थी, इस बीच बाइक सवार दो युवक आए और उसे उठाकर ले कर चले गए। साथ ही उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, दूसरे दिन उसके दरवाजे पर आधा दर्जन लोगों ने चढ़कर धमकी दी कि पुलिस को तहरीर दोगी तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। इस मामले में पुलिस ने देवरिया मीर निवासी सुनील यादव व पूनम यादव नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सुनील की पुलिस गिरफ्तारी की और जेल भेज दिया, लेकिन इसके बाद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गई। आरोपितों की गिरफ्तारी को पीड़िता व उसकी मां थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक दौड़ती रही, लेकिन न्याय नहीं मिला। आजिज आकर पीड़तिा अपनी मां, छोटे भाइयों व पिता के साथ एसपी कार्यालय मिट्टी का तेल लेकर पहुंच गई। यह देख पुलिस परेशान हो गई। शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी अनिल यादव ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद एसपी को सूचना देने के साथ ही उनके हाथ से मिट्टी तेल गैलेन ले लिया। पीड़िता का आरोप है कि आए दिन उन्हें धमकी मिल रही है और पचास हजार रुपये से एक लाख रुपये लेकर मामला शांत कराने के साथ ही मुकदमा वापस लेने की बात कही जा रही है। मुकदमा न उठाने पर हत्या करने की बात कह रहे हैं।

-------------------------

विवेचक को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही बचे हुए आरोपितों को भी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।

-शिष्यपाल, अपर पुलिस अधीक्षक

--------------------------

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी