छपिया जयदेव में शनिवार के दिन भर की घटनाक्रम एक नजर में

-भोर में चार बजे से शहीद के घर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू -सुबह साढ़े छह बजे एसडीएम विनीत ¨सह शहीद के दरवाजे पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की -साढ़े सात बजे बेहराडाबर स्थित घाट का एसडीएम व प्रभारी थानाध्यक्ष भटनी ने किया निरीक्षण -आठ बजे नकहनी चौराहे पर पीएसी व क्यूआरटी लगी -सवा आठ बजे खामपार, भाटपाररानी के थानाध्यक्ष पहुंचे -आठ बजकर बीस मिनट पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा पहुंचे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 12:11 AM (IST)
छपिया जयदेव में शनिवार के दिन भर की घटनाक्रम एक नजर में
छपिया जयदेव में शनिवार के दिन भर की घटनाक्रम एक नजर में

-भोर में चार बजे से शहीद के घर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू

-सुबह साढ़े छह बजे एसडीएम विनीत ¨सह शहीद के दरवाजे पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की

-साढ़े सात बजे बेहराडाबर स्थित घाट का एसडीएम व प्रभारी थानाध्यक्ष भटनी ने किया निरीक्षण

-आठ बजे नकहनी चौराहे पर पीएसी व क्यूआरटी लगी

-सवा आठ बजे खामपार, भाटपाररानी के थानाध्यक्ष पहुंचे

-आठ बजकर बीस मिनट पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा पहुंचे

-साढ़े आठ बजे सैकड़ों की संख्या में युवा छपिया जयदेव से निकले और प्रदर्शन करते हुए भटनी बाजार को बंद कराना शुरू किया

-नौ बजे नकहनी चौराहे पर मुख्य मार्ग को जाम किया और दस बजे पाकिस्तान का पुतला फूंक गुस्से का इजहार किया

-साढ़े दस बजे जिलाधिकारी अमित किशोर गांव पहुंचे और शहीद के पिता से मुलाकात की, साथ ही पत्रक ली

-ग्यारह बजे जिलाधिकारी घाट का निरीक्षण करने के लिए निकले

-सवा ग्यारह बजे एमएलसी देवेंद्र प्रताप ¨सह, विधायक कमलेश शुक्ल समेत भाजपा नेता पहुंचे

-साढ़े ग्यारह बजे पूर्व मंत्री राधेश्याम ¨सह, कमला यादव समेत अन्य सपा नेता पहुंचे

-पौने बारह बजे कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र ¨सह व अन्य कांग्रेसी नेता पहुंचे

-बारह बजे युवाओं की कई टोलियां तिरंगा लिए गांव पहुंची और शहीद के दरवाजे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद व विजय अमर रहें का नारा लगाने लगे

-दोपहर साढ़े बारह बजे पूर्व विधायक गजाला लारी पहुंची और शहीद की पत्नी विजय लक्ष्मी से मुलाकात की

-पौने एक बजे सांसद सलेमपुर रवींद्र कुशवाहा पहुंचे और शहीद की पत्नी से मुलाकात की

-एक बजे पूर्व विधायक व सांसद में बहस, सांसद बाहर निकले।

-दोपहर डेढ़ बजे शहीद का पार्थिव शरीर भागलपुर पहुंचा

-दो बजे प्रभारी मंत्री अनुपमा जायसवाल, कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही, सांसद राजेश पांडेय, विधायक सुरेश तिवारी शहीद के घर पहुंचे

-तीन बजे मुख्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने शहीद की पत्नी से मोबाइल पर बात कराई

-मुख्यमंत्री से डेढ़ मिनट शहीद की पत्नी की मोबाइल पर बात हुई।

-चार बजे शहीद का पार्थिव शरीर शहीद के घर पहुंचा

-साढ़े चार बजे लोग व मंत्रियों ने श्रद्धांजलि दी

-पौने पांच बजे शहीद की पत्नी बाहर निकली और गार्ड आफ आनर हुआ

-पांच बजे अंतिम संस्कार करने से परिवार के सदस्यों ने रोका, मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग

-देर रात तक परिवार के सदस्यों को मनाने में जुटे रहे अधिकारी व मंत्री

chat bot
आपका साथी