ई-कामर्स से चौपट हो रहा खुदरा व्यापार

ई-कामर्स के विरोध में 15 दिसंबर को दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रखें जाएंगे। व्यापारियों का कहना है कि 50 फीसद व्यापार का घाटा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:07 AM (IST)
ई-कामर्स से चौपट हो रहा खुदरा व्यापार
ई-कामर्स से चौपट हो रहा खुदरा व्यापार

देवरिया: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक मोहन रोड स्थित कैंप कार्यालय पर हुई, जिसमें ई-कामर्स कंपनियों के बढ़ते कारोबार से देश के खुदरा व्यापारियों के प्रभावित होने पर चिता व्यक्त की गई।

प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्रनाथ त्रिपाठी ने कहा कि आम जनता को ई-कामर्स कंपनियों से सतर्क रहने की जरूरत है। इससे देश की आर्थिक व्यवस्था कमजोर हो रही है। आप अपने आसपास के बाजार से ही खरीदारी करें। जनपद व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल ने कहा कि देश के 15 से 20 करोड़ व्यापारियों का व्यापार इन कंपनियों की वजह से 50 फीसद रह गया है। बहुत से छोटे व्यापारियों का कारोबार बंद हो गया है। नगर अध्यक्ष अरुण कुमार बरनवाल ने कहा कि इन कंपनियों का कारोबार ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह फैलता जा रहा है। देश के राजस्व का ज्यादा हिस्सा इन विदेशी कंपनियों के हाथ लग रहा है। प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष वासुदेव वर्मा ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर आनलाइन व्यापार का विरोध करेंगे। इसके खिलाफ सभी व्यापारियों को एकजुट किया जाएगा। व्यापारी नेता विष्णु अग्रवाल ने कहा कि सभी संगठन एक साथ मिलकर इन कंपनियों के खिलाफ विरोध करें। महामंत्री राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने कहा कि 15 दिसंबर को प्रदेश व भारत बंद का आह्वान किया गया है। हम सभी व्यापारी अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे। इस मौके पर भरत अग्रवाल, प्रमोद राजगढिया, रमेश अग्रवाल, जीवन बरनवाल, महेंद्र जैन, गिरीश जायसवाल, गगन बरनवाल, आशु मरोदिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी