कम अंक प्राप्त होने पर घबराएं नहीं, करें कड़ी मेहनत

यूपी बोर्ड परीक्षा में कम अंक पाने वाले बचों को किया प्रोत्साहित -कम अंक पाने वाले व टापटेन सूची में शामिल छह छात्रों को किया सम्मानित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 07:02 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 07:02 AM (IST)
कम अंक प्राप्त होने पर घबराएं नहीं, करें कड़ी मेहनत
कम अंक प्राप्त होने पर घबराएं नहीं, करें कड़ी मेहनत

देवरिया : विकास भवन सभागार में यूपी बोर्ड परीक्षा में कम अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के मकसद से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अमित किशोर व सीडीओ शिवशरणप्पा जीएन ने ऐसे छात्रों का न केवल हौसला बढ़ाया बल्कि उन्हें कड़ी मेहनत व लगन से मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

डीएम अमित किशोर ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि एक परीक्षा से पहले तबीयत खराब हो गई। जिसके चलते तैयारी प्रभावित हुई, लेकिन इससे वह घबराए नहीं। उन्होंने हाईस्कूल में 56.17 फीसद अंक हासिल करने वाली जीआइसी की छात्रा प्रांजलि मिश्रा, इंटर में 45.6 फीसद अंक पाने वाले जीआइसी के छात्र श्याम दीक्षित, 37 फीसद अंक हासिल करने वाले जनता इंटर कालेज के छात्र आकाश, 50 फीसद अंक हासिल करने वाले जीआइसी के छात्र प्रवीण आर्या को सम्मानित किया। इस दौरान एक छात्र ने परीक्षा के दौरान प्रतिकूल परिस्थिति के कारण तैयारी प्रभावित होने के बारे में बताया। वहीं जिले के टापटेन सूची में शामिल हाईस्कूल में 92.17 फीसद अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल करने वाली बंधुनाथ इंटर कालेज मायापुर इमिलिया की छात्रा रश्मि तिवारी, 91.83 फीसद अंक के साथ चौथा स्थान हासिल करने वाले बब्बन सिंह इंटर कालेज रतसिया कोठी के छात्र रंजीत गुप्ता को सम्मानित किया गया। इंटर में जिले में 85.40 फीसद अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल करने वाले जीआइसी के छात्र आशुतोष पांडेय, 83.40 फीसद अंक के साथ चौथा स्थान हासिल करने वाले दीपू कुमार व कुंदन शर्मा, 83.20 फीसद अंक के साथ दसवां स्थान हासिल करने वाली छात्रा महिमा तिवारी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी