बीएसए से बहस के बाद जिला समन्वयक ने दिया त्यागपत्र

बीएसए संतोष कुमार राय व जिला समन्वयक (एमडीएम) डीपी सिंह के बीच गुरुवार की सुबह करीब दस बजे बहस से कार्यालय का माहौल गर्म हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 11:15 PM (IST)
बीएसए से बहस के बाद जिला समन्वयक ने दिया त्यागपत्र
बीएसए से बहस के बाद जिला समन्वयक ने दिया त्यागपत्र

देवरिया: बीएसए संतोष कुमार राय व जिला समन्वयक (एमडीएम) डीपी सिंह के बीच गुरुवार की सुबह करीब दस बजे बहस से कार्यालय का माहौल गर्म हो गया। बीएसए पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए जिला समन्वयक ने त्याग पत्र दे दिया। उसके बाद वह कार्यालय छोड़ कर चले गए। बीएसए कार्यालय में विवाद की सूचना के बाद फोर्स बढ़ा दी गई।

जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन योजना डीपी सिंह सुबह करीब दस बजे कार्यालय पहुंचे। इस बीच बीएसए संतोष कुमार राय से किसी पत्रावली को लेकर बहस होने लगी। बहस इतनी बढ़ गई कि डीपी सिंह ने त्याग पत्र लिखकर बीएसए को थमाते हुए कार्यालय से निकल गए। बीएसए व डीसी एमडीएम के बीच हुए विवाद के चलते दिन भर बीएसए कार्यालय का तापमान बढ़ा रहा। एमडीएम के जिला समन्वयक डीपी सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात मैं घर जा रहा था। तभी रास्ते में बीएसए का मोबाइल पर काल आया। उन्होंने काल कर जानकारी मांगी तो मैने कार्यालय आकर देने के लिए कहा। गुरुवार की सुबह कार्यालय पहुंचते ही वह अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने लगे। बीएसए ने कहा कि त्यागपत्र दे दो। उनके कहने पर हमने त्याग पत्र दे दिया। ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकता। वहीं बीएसए संतोष कुमार राय ने कहना है कि जिला समन्वयक से पत्रावली मांगी गई और उन्हें निर्देश दिया गया। किसी तरह की बहस नहीं हुई है। वह काम नहीं करना चाहते हैं। इसलिए त्यागपत्र दे दिया है। हमने उनके साथ कोई अमर्यादित व्यवहार नहीं किया।

जिला समन्वयक ने त्याग पत्र में कही यह बात

जिला समन्वयक ने त्याग पत्र में कहा है कि बुधवार की रात करीब नौ बजे लोक लेखा समिति संदर्भ की सूचना बनाकर दी। गुरुवार की सुबह आपसे (बीएसए से) मोबाइल पर सुबह बात हुई तो उन्होंने अव्यवहारिक व अमर्यादित आचरण किया। कार्यालय में भी आपने मेरे साथ गलत व्यवहार किया। जिससे मैं आहत हूं। ऐसे वातावरण में नौकरी करने में असमर्थ हूं।

chat bot
आपका साथी