पशुओं के टीकाकरण पर कोरोना का ब्रेक

देवरिया में मार्च में 4.41 लाख पशुओं का टीकाकरण होना था लॉकडाउन से अभियान प्रभावित हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Apr 2020 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2020 10:01 PM (IST)
पशुओं के टीकाकरण पर कोरोना का ब्रेक
पशुओं के टीकाकरण पर कोरोना का ब्रेक

देवरिया : पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए चलने वाले टीकाकरण अभियान पर कोरोना वायरस की वजह से ब्रेक लग गया है। फिलहाल लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही पशुओं का टीकाकरण हो सकेगा।

टीकाकरण अभियान मार्च में चलना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया है। जनपद में 4.41 लाख पशुओं का टीकाकरण होना है। इसमें 1,80,775 महिष वंशी तथा 2,60,312 गोवंशी शामिल हैं। मुंहपका, खुरपका से बचाव के लिए टीकाकरण

बरसात के समय पशुओं में खुरपका और मुंहपका की बीमारी अधिक होती है। इसको ध्यान में रखकर हर वर्ष मार्च में टीकाकरण शुरू होता है। पहले 15 मार्च से टीकाकरण होना था। फिर 26 मार्च निर्धारित किया गया, लेकिन बाद में लॉकडाउन के चलते अभियान टाल दिया गया।

-------------------

पशुओं का टीकाकरण अब तक हो जाना चाहिए था, लेकिन कोरोना संकट के चलते रोका गया है। अब लॉकडाउन समाप्त होने के बाद टीकाकरण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

डा.विकास साठे

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, देवरिया

----------------------

chat bot
आपका साथी