कुशीनगर में सीआइबी का छापा, टिकट दलाल गिरफ्तार

देवरिया के भटनी के सीआइबी प्रभारी ने दलाल के पास से ई-टिकट व नकदी बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 11:22 PM (IST)
कुशीनगर में सीआइबी का छापा, टिकट दलाल गिरफ्तार
कुशीनगर में सीआइबी का छापा, टिकट दलाल गिरफ्तार

देवरिया: ट्रेनों का संचलन शुरू होने के साथ ही टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं। सीआइबी भटनी ने कुशीनगर जनपद के कप्तानंगज में छापेमारी कर एक टिकट दलाल को दबोच लिया। उसके पास से ई-टिकट व नकदी बरामद किया है। इस मामले में आरपीएफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

भटनी के सीआइबी प्रभारी संजय कुमार राय को सूचना मिली कि कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सुमहा खोट में एक टिकट दलाल है। मौके पर पहुंची सीआइबी ने संबंधित को पकड़ कर पूछताछ की। उसने अपना सुनील कुमार राजभर निवासी छोटा सुमहा खोट बताया। उसके पास से 20 अदद तत्काल टिकट आगे की तिथि के, दो अदद तत्काल टिकट व चार अदद सामान्य टिकट बरामद हुए। उसके पास आइआरसीटीसी के 46 अदद व्यक्तिगत आइडी व प्रतिबंधित साफ्टवेयर स्पार्क प्रो, रियल मैंगो भी बरामद हुआ। उसने बताया कि यह कार्य वह तीन साल से कर्नाटक में करता रहा। एक माह पहले ही गांव आया है और यहां कार्य शुरू किया है। उसने बताया कि तरया सुजान के विरवल कोनवनिया निवासी धीरज सिंह के साथ मिलकर यह काम करता है और वह भी प्रतिबंधित साफ्टवेयर का प्रयोग करते हैं। सीआइबी प्रभारी संजय कुमार राय ने कहा कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

chat bot
आपका साथी