बाल वैज्ञानिकों ने माडल प्रस्तुत कर दिखाई प्रतिभा

पार्थ सेकेंडरी स्कूल मालीबारी में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने वायु प्रदूषण एवं जल संरक्षण, विद्युत संरक्षण से संबंधित माडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रदर्शनी का शुभारंभ डा.दिलीप यादव ने किया। साथ ही प्रदर्शनी का अवलोकन कर सीधा संवाद किया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:36 PM (IST)
बाल वैज्ञानिकों ने माडल प्रस्तुत कर दिखाई प्रतिभा
बाल वैज्ञानिकों ने माडल प्रस्तुत कर दिखाई प्रतिभा

देवरिया : पार्थ सेकेंडरी स्कूल मालीबारी में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने वायु प्रदूषण एवं जल संरक्षण, विद्युत संरक्षण से संबंधित माडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रदर्शनी का शुभारंभ डा.दिलीप यादव ने किया। साथ ही प्रदर्शनी का अवलोकन कर सीधा संवाद किया।

प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने रूम हीटर, स्वचालित स्ट्रीट लाइट, स्वचालित मोटर बोट, वाटर लेवल इंडिकेटर आदि माडल प्रस्तुत किया। बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुत किए गए माडल का अवलोकन किया गया तथा माडल के खूबियों के बारे में जानकारी ली। कक्षा पांच के देवा कुशवाहा ने रेडियो एक्टिव रेज माडल को प्रथम स्थान, कक्षा छह की अफसाना का पर्यावरण संरक्षण को द्वितीय तथा कक्षा आठ के शाकिब के वायु प्रदूषण माडल को तृतीय स्थाना मिला। डा.दिलीप यादव ने कहा कि छात्रों का सपना जीवन में कुछ बेहतर कर सकें। ताकि जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। प्रधानाचार्य देवेंद्र यादव ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा बनाए गए छोटे-छोटे माडल बेहतर और सराहनीय हैं। इस दौरान दुर्गेश कुमार यादव ,राम¨सगार मिश्रा, नागेंद्र ¨सह, आस नारायण तिवारी, रमेश, उमाशंकर ¨सह, सत्य प्रकाश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी