आइजी के मुआयना को लेकर रंग-रोगन हो रहीं इमारतें

आइजी जय नारायण ¨सह के दो दिवसीय दौरे को लेकर महकमे में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पुलिस कार्यालय, कोतवाली और गौरीबाजार थाने की इमारतों का रंग-रोगन किया जा रहा है। कारीगर पुराने व जर्जर हो चुके थाना भवन को नया लुक देने में लगे हैं। अंग्रेजों के जमाने वाली सदर कोतवाली के रोजनामचा कक्ष व कोतवाल के कार्यालय में टायल्स लगाया जा रहा है। रात-दिन एक कर पुलिस अधिकारी कोतवाली को आदर्श थाना बनवाने में जुटे हैं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:26 PM (IST)
आइजी के मुआयना को लेकर रंग-रोगन हो रहीं इमारतें
आइजी के मुआयना को लेकर रंग-रोगन हो रहीं इमारतें

देवरिया : आइजी जय नारायण ¨सह के दो दिवसीय दौरे को लेकर महकमे में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पुलिस कार्यालय, कोतवाली और गौरीबाजार थाने की इमारतों का रंग-रोगन किया जा रहा है। कारीगर पुराने व जर्जर हो चुके थाना भवन को नया लुक देने में लगे हैं। अंग्रेजों के जमाने वाली सदर कोतवाली के रोजनामचा कक्ष व कोतवाल के कार्यालय में टायल्स लगाया जा रहा है। रात-दिन एक कर पुलिस अधिकारी कोतवाली को आदर्श थाना बनवाने में जुटे हैं।

15 व 16 नवंबर को आइजी का दो दिवसीय दौरा होना है। इस दौरान पुलिस आफिस, कोतवाली और गौरीबाजार थाने का मुआयना होना है। इसे लेकर कार्यालय में रखे अभिलेख दुरुस्त किए जा रहे हैं। साफ-सफाई पर विशेष जोर है। शस्त्र, लंबित मुकदमों की संख्या, बदमाशों पर कार्रवाई संबंधी अन्य रिकार्ड ठीक किया जा रहा है। मंगलवार सुबह एएसपी उत्तरी गणेश साहा, सीओ वरुण मिश्र, कोतवाल विजय नारायण, उप निरीक्षक मोहन यादव, मनोज कुमार समेत दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी कोतवाली की सफाई में घंटों लगे रहे। कबाड़ हो चुके वाहनों को दूसरी जगह रखा गया। दोपहर में एसपी एन.कोलांची कोतवाली पहुंच तैयारियों का जायजा लिए और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के बाद गौरीबाजार थाने के लिए रवाना हो गए। इसके पहले उन्होंने पुलिस आफिस का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा। एसपी एन. कोलांची ने कहा कि दो दिवसीय मुआयना को लेकर तैयारी चल रही है।

chat bot
आपका साथी